रायगढ़। शहर की सडक़ों पर बेलगाम दौड़ते भारी वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 13 फरवरी की रात करीब 9:45 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास अंबेडकर चौक पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर (सीजी-13-एआर 5750) ने एक एक्टिवा सवार युवक को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर चालक ने करीब 250 मीटर तक एक्टिवा को घसीटा, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और सूचना मिलते ही चक्रधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा और वाहन को जब्त कर चालक से पूछताछ की जा रही है। मृतक की पहचान बोधराम पटेल, पिता ओमप्रकाश पटेल, निवासी मधुबन पारा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाकारित वाहन हिमांशु अग्रवाल का है और चालक का नाम मिथलेश पासवान है।
रायगढ़ में नो एंट्री के नियम लागू हैं, लेकिन इसके बावजूद भारी वाहन शहर की सडक़ों पर बेरोकटोक दौड़ रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि यह हादसा कलेक्ट्रेट, चक्रधर नगर थाना और न्यायालय जैसे महत्वपूर्ण स्थलों के पास हुआ, फिर भी भारी वाहन वहां से कैसे गुजर रहे थे? यह सवाल प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाता है।
ट्रेलर ने एक्टिवा सवार युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत
ट्रेलर ने एक्टिवा सवार युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत
