रायगढ़। जिला में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें युवक की शादी नहीं होने पर उसने फांसी के फंदे पर झूल कर मौत को गले लगा लिया। कई बार लडक़ी देखने के बाद भी उसका शादी तय नहीं हो सका था। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक बनेकेला का रहने वाला फाडीराम राठिया 24 साल की शादी के लिए उसके परिजन लडक़ी देख रहे थे। इस दौरान कई गांव भी शादी के लिए रिश्ता जोडऩे गए, लेकिन हर बार उसका रिश्ता तय नहीं हो सका। करीब 3 दिन पहले भी उसके परिजन व फाडीराम पास के किसी गांव में लडक़ी देखने गए और शादी के लिए बात चलाए, लेकिन शादी तय नहीं हो सका।
ऐसे में मंगलवार को फाडीराम गांव में गहिरा मेला देखने के लिए गया था। रात में वह घर वापस आया और खाना खाकर अपने कमरे में चले गया और शादी के लिए रिश्ता तय नहीं होने के तनाव में आकर उसने फांसी लगा लिया। आज सुबह होने पर काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया, तो उसकी मां ने अपने बड़े बेटे को दरवाजा खोलवाने के लिए कहा। ऐसे में फाडीराम का बड़ा भाई जब घर के रोशनदान से झांककर देखा तो फाडीराम फांसी पर लटका हुआ था। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस मामले की जांच में जूटी
जहां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा। लैलूंगा पुलिस ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर परिजनों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शादी नहीं होने पर युवक ने लगाई फांसी
कई बार लडक़ी देखने के बाद भी नहीं जुड़ा रिश्ता, मेला देखकर आया और फांसी के फंदे पर झूल गया
