रायगढ़। नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण समाप्त हो गया। इसी के साथ रायगढ़ नगर निगम में मेयर के लिए 7 और वार्ड पार्षद के लिए 144 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। अब नतीजे 15 फरवरी को आएंगे।
रायगढ़ नगरीय निकायों के लिए 69.68 प्रतिशत लोगों ने इस बार वोट डाले हैं। रायगढ़ नगर निगम में मतदान का प्रतिशत 65.53 प्रतिशत रहा, जबकि खरसिया नगर पालिका में यह आंकड़ा 83.13प्रतिशत तक पहुंचा।
वहीं नगर पंचायत में पुसौर में 84.93प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, वहीं किरोड़ीमल नगर में यह प्रतिशत 68.51प्रतिशत था। घरघोड़ा में 83.70प्रतिशत और धरमजयगढ़ में 80.85प्रतिशत मतदान हुआ। लैलूंगा में भी मतदान प्रतिशत 84.29प्रतिशत रहा। इस प्रकार, रायगढ़ जिले का कुल मतदान प्रतिशत 69.68प्रतिशत रहा।
रायगढ़ जिले के 1 लाख 40 हजार 884 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल किया। इसमें पुरुष मतदाता 70 हजार 399 और महिला मतदाता 70 हजार 468 हैं। रायगढ़ में 172 मतदान केंद्र बनाए गए। वहीं, खरसिया नगर पालिका परिषद में 18, घरघोड़ा, लैलूंगा, धरमजयगढ़, पुसौर और किरोड़ीमल नगर पंचायत में 15-15 मतदान केंद्र बनाए गए थे। कुल 265 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
आज सुबह जहां शहर के कुछ वार्डो में मतदान करने वालों की भीड़ उमड़ी थी वहीं दोपहर होते-होते पोलिंग बूथों में एक्का-दुक्का ही मतदान करने वाले लोग नजर आये। सबसे ज्यादा चर्चित वार्ड नं. 19 में सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली और वहां बीच-बीच में आपसी आरोप प्रत्यारोप के कारण विवाद की स्थिति भी देखने को मिली। काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को बाहर खदेडा पर कुछ देर बाद पोलिंग बुथ के पास ही भाजपा-कांगे्रस के प्रत्याशी व उनके सपोर्टर वहीं डटे रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेय गोयल ने बताया कि रायगढ़ नगर निगम के सभी 48 वार्डो के साथ-साथ महापौर प्रत्याशी तथा खरसिया नगर पालिका एवं घरघोडा, लैलूंगा, किरोड़ीमल नगर, पुसौर धरमजयगढ़ नगर पंचायत में शांति ढंग से मतदान हुआ है और छुटपुट कहासुनी के अलावा कहीं से कोई विवाद की खबर नही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान सुबह से शाम मतदान समाप्ती तक सुचारू रूप से चला है और कुछ जगह सुबह ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायत के बाद उन्हें सुधार लिया गया है।
इस बीच सुबह के समय वार्ड क्र. 12 केवड़ाबाड़ी स्कूल के एक मतदान केन्द्र में करीब एक घंटे तक ईवीएम मशीन में गड़बड़ी आने की बात सामने आई जिसे बाद में सुधार लिया गया इसी तरह वार्ड नं. 4 पूर्व महापौर जानकी काटजू के वार्ड में भी कैलाशनाथ काटजू स्कूल के एक मतदान केन्द्र में काफी देर तक ईवीएम मशीन खराब होनें से मतदान प्रभावित हुआ बाद में उसे भी सुधार लिया गया। इस बीच शहर के हॉट शीट माने जाने वाले वार्ड नं. 19 के निगम परिसर स्थित मतदान केन्द्र में पूरे समय गहमा-गहमी का माहौल रहा इस बीच कांगे्रस व भाजपा के समर्थक कई बार एक दूसरे से उलझते देखे गए। इसी तरह पूर्व सभापति जयंत ठेठवार, सलीम नियारिया, वरिष्ठ कांगे्रसी पार्षद दयाराम धुर्वे, शाखा यादव तथा ननकी नोनी एवं कद्दावर भाजपा पार्षदों ने कौशलेष मिश्रा व पंकज कंकरवाल के वार्ड के मतदान केन्द्रों में काफी समय तक गहमा-गहमी और भीड़-भाड़ का माहौल रहा। प्रशासन व पुलिस की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था से से आज मतदान का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है।
मंत्री ओपी चौधरी ने किया मतदान
वोट डालने के बाद वित्त मंत्री ओपी ने रायगढ़ के लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत और सबसे बड़ा अधिकार है। इसका सभी लोग प्रयोग करें। मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ के सत्तीगुड़ी चौक स्थित बाल मंदिर स्कूल में बने मतदान केंद्र में सुबह 8 बजे मतदान किया।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने किया मतदान
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के अंतर्गत अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने शासकीय इंदिरा गांधी बालक प्राथमिक शाला में बने मतदान केंद्र क्रमांक 51 में मतदान करने पहुंचे। यहां उन्होंने कतार में लगकर मतदान किया। कलेक्टर श्री गोयल ने नगरीय निकायों के अंतर्गत आने वाले सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
सेल्फी प्वाइंट में लोगों ने ली सेल्फी
नगरीय निकाय क्षेत्रों में बनाए गए सभी मतदान केन्द्रों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। जहां मतदाता अपने मतों का प्रयोग किए और मतदान केन्द्र से बाहर आकर सेल्फी प्वाइंट में अपनी तस्वीरे ली और कहा लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी अवश्य करें मतदान।
चुनई मड़वा थीम पर बने आदर्श मतदान केंद्र रहा आकर्षण
शहर में तीन आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए थे। जो शहरवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। इसमें सतीगुड़ी चौक स्थित इंदिरा गांधी स्कूल को पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वैवाहिक मंडप मड़वा की थीम पर बनाई गई है और इसे चुनई मड़वा का नाम दिया गया। यहां पर टेंट में पर्रा लगाने के साथ लटकन वाले टेंट लगाए गए हैं, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसी तरह बाल विद्या मंदिर को आदिवासी परंपरा के अनुरूप थीम दिया गया। यहां पैरा, झाडू आदि से गेट बनाए गए हैं एवं जैसे आदिवासी परंपरा में पंडाल लगाए जाते हैं, वैसे ही पंडाल लगाकर आदिवासी परंपरा को दर्शाया गया है। इसी तरह जगदेव पाठशाला को भी सामान्य आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था, यहां भी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा को दर्शाया गया है। इस तरह तीनों आदर्श मतदान केंद्रों को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा मान्यताएं पर आधारित की गई थी।
कुल 69.68 रहा मतदान प्रतिशत
नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 अंतर्गत आज सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतदान समाप्ति के पश्चात कुल 69.68 रहा मतदान प्रतिशत।
रायगढ़ -65.53
खरसिया -83.13
पुसौर -84.93
किरोड़ीमल नगर – 68.51
घरघोड़ा -83.70
धरमजयगढ़ – 80.85
लैलूंगा -84.29
मतदान केंद्र के अंदर बचे वोटरों को वोट की अनुमति
मतदान खत्म होने के बाद रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा, मतदान का अंतिम समय 5 बजे तक निर्धारित होने पर, जो मतदाता अंदर थे, उन्हें मतदान करने की अनुमति दी गई। इसके बाद, बाकी सभी को बाहर कर गेट बंद कर दिया गया।
अंतिम दौर में वोटरों की बढ़ी भीड़
वोटिंग के अंतिम आधे घंटे में मतदाता वोटिंग करने पहुंच रहे। वहीं भीड़ को देखते हुए पुलिस जवानों द्वारा वोट डाल चुके लोगों को मतदान स्थल से बाहर जाने कहा जा रहा है।
एक परिवार के 27 सदस्यों ने किया वोट
रायगढ़ में एक ही परिवार के 27 सदस्यों ने नगर निगम चुनाव के लिए मतदान किया। शहर के आसाराम परिवार के सदस्यों ने हर चुनाव की तरह इस बार भी एक साथ मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने कहा, वोटिंग के प्रति सम्मान दिखाने वोटिंग करने एक साथ आते हैं।
पहली बार वोट डालने पहुंचे युवाओं में उत्साह
रायगढ़ नगर निगम में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। ललित पाठशाला मतदान केंद्र में पहली बार वोट डालने पहुंची प्रीति हलदार ने बताया कि जो शहर का विकास करें उसी को ध्यान में रखकर वोट किया। जो पानी, सडक़ और पानी की सुचारू व्यवस्था करे।
महिला वोटरों में वोटिंग को लेकर उत्साह
महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, और लगातार महिलाएं मतदान केंद्रों पर अपना वोट डालने पहुंच रही हैं। महिला मतदाता भारती देवांगन का कहना है कि ऐसा मेयर और वार्ड पार्षद होना चाहिए जो शहर के विकास के लिए काम करें।
निर्वाचान अधिकारी बोले- मतदान शांति पूर्ण ढंग से जारी
सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी ने बताया कि मतदान शांति पूर्ण ढंग से जारी है। ईवीएम मशीन खराब होने के संबंध में उन्होंने कहा कि कुछ समस्या आई थी, लेकिन अब उसे हल कर लिया गया है और मतदान प्रक्रिया फिर से सुचारू रूप से चल रही है। भाजपा पर रुपए बांटने के आरोप पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
कलेक्टर ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कलेक्टर श्री गोयल ने शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव और नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय भी इस दौरान साथ रहे। कलेक्टर श्री गोयल ने मतदान केंद्रों में पीठासीन अधिकारियों को पूरी सजगता से मतदान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कतार में लगे वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता से मतदान करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने सभी केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
किरोड़ीमलनगर में फर्जी मतदान का आरोप
दो आरोपी हिरासत में, आधार कार्ड में हेराफेरी कर डाल रहे थे वोट, पुलिस कर रही पूछताछ
रायगढ़। किरोड़ीमल नगर में नगर पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी मतदान का मामला सामने आया है। कोतरा रोड पुलिस चौकी के सुरक्षा बलों ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जो अवैध तरीके से मतदान करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी आधार कार्ड में नाम बदलकर मतदान कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में फर्जी दस्तावेजों के जरिए पहचान छुपाने की बात सामने आई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि फर्जी आधार कार्ड बनाने में और कौन-कौन शामिल है। इस मामले में भाजपा नेता पिंटू सिंह ने बताया कि आज सुबह से किरोड़ीमल नगर के वार्ड नं 1,2,3 बूथ में जो एक फर्जी वोटर पकडाया है। जिसके बाद उन्होंने इसका विरोध किया तो कांगे्रस के कुछ लोग रवि चौधरी के द्वारा प्रशांत तिवारी के माध्यम से फर्जी वोटर का सपोर्ट किया जा रहा था। पिंटू सिंह ने किरोडीमल नगर क्षेत्र के एक कथित पत्रकार पर आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि अपनी एक गाड़ी में प्रेस लिखवाकर लाकडाउन के समय से दारू का कारोबार करते आ रहा है। वह कई सालों से पत्रकारों की छवि को भी खराब करते आ रहा है। गाड़ी में प्रेस लिखा होनें की वजह से प्रशासन भी उसके खिलाफ कभी कार्रवाई नही करती। हम चाहते हैं कि फर्जी वोट डालने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई होनी चाहिए।
फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर भी होगी कार्यवाही
जांच अधिकारियों के अनुसार, फर्जी आधार कार्ड तैयार करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, यह भी आशंका जताई जा रही है कि ऐसी घटनाएं अन्य मतदान केंद्रों पर भी हो सकती हैं। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
जांच में हो सकते हैं और खुलासे
अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान इस फर्जीवाड़े के और भी मामले सामने आ सकते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों के नेटवर्क और उनकी साजिश की परतें खोलने में जुटी है।
शहर के वार्ड 19 में भाजपा प्रत्याशी के सहयोगी पर नोट बांटने का आरोप
रायगढ़। नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 19 से भाजपा प्रत्याशी के सहयोगी समाजसेवी पर मतदान केंद्र में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नोट बांटने का आरोप लगा है। यह मामला सामने आने के बाद मतदान केंद्र के बाहर हंगामे की स्थिति बन गई और विरोध शुरू हो गया।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी के करीबी एक समाजसेवी मतदान केंद्र के भीतर पैसे बांटकर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही विरोधियों और स्थानीय नागरिकों ने मतदान केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे वहां नोकझोंक और बहस शुरू हो गई।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, चुनाव आयोग की सख्त गाइडलाइंस के बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आना लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला कदम माना जा रहा है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर आरोप पर क्या कदम उठाता है और क्या संबंधित प्रत्याशी या उनके सहयोगियों पर कोई कानूनी कार्रवाई होती है। यदि यह आरोप सही साबित होते हैं, तो यह चुनावी नैतिकता और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़ा करेगा।