जशपुरनगर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास ने आज जशपुर नगर पालिका क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जाएजा लिया। सर्वप्रथम कलेक्टर ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लाईन में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सेल्फी बूथ में सेल्फी ली एवं मतदान के लिए सभी को प्रेरित भी किया। उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील भी की। इसके पश्चात उन्होंने केंद्र की व्यवस्था की जाएजा लिया और मतदाताओं की किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने इसके बाद वशिष्ट कम्युनिटी हॉल और नवीन हाई स्कूल में बने मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मतदान केद्र के समीप भीड़ इक_ा ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अपन कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम श्री ओंकार यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एसएसपी सिंह अपनी पत्नी श्रीमती रेखा सिंह और बेटे के साथ किया मतदान
एस एस पी श्री शशि मोहन सिंह ने पत्नी श्रीमती रेखा सिंह और अपने बेटे एच समर्थ सिंह के साथ जशपुरनगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र में मतदान किया उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मतदान आपका अधिकार और कर्तव्य भी है। अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वास राव मस्के ने किया मतदान
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वास राव मस्के ने जशपुरनगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र में मतदान किया उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें आपका कर्तव्य के साथ वोट करना आपकी नैतिक जिम्मेदारी भी है।
मतदान केन्द्र पहुंचकर लोग उत्साह से अपने मताधिकार का कर रहे उपयोग
नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत लोग उत्साह से चुनाव के महापर्व में शामिल हो रहे हैं। जशपुर नगरीय निकाय में सुबह से मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। जशपुर, भागलपुर बी टी आई मतदान केंद्र पहुंचकर लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।
बगीचा नगर पंचायत मतदान केंद्र में बनाया गया सेल्फी जोन
नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत नगर पंचायत बगीचा में जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र में सेल्फी जोन भी बनाया गया है। जहां मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सेल्फी जोन में अपना सेल्फी ले सके। बगीचा एसडीएम श्री रितुराज बिसेन ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सेल्फी जोन में बहुत सुंदर स्लोगन लिखा है मैंने निभाई अपनी जिम्मेदारी अब आपकी बारी।
कलेक्टर रोहित व्यास ने किया मतदान
नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत लोकतंत्र के महापर्व में जशपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने स्वामी आत्मानंद स्कूल मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने जिले के मतदाताओं से बढ़-चढक़र मतदान करने की अपील की।
जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक कुमार ने अपनी धर्म पत्नी श्रीमती शीतल के साथ किया मतदान
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार ने आज सपत्नीक श्रीमती शीतल के साथ जशपुर नगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने जिले के लोगों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
अपर कलेक्टर साहू और एसडीएम यादव ने किया मतदान
नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू और एसडीएम जशपुर श्री ओंकार यादव ने जशपुरनगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र में मतदान किया।
कलेक्टर रोहित व्यास ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
व्यवस्थाओं का लिया जाएजा, मतदाताओं की सुविधा का ध्यान रखने दिए निर्देश, कलेक्टर ने लाईन में लगकर किया मतदान
