रायगढ़। जिले में तीन अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं तीन युवक घायल हुए है। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। तीनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना में सोमवार की सुबह संजीव कुमार उरांव (32) किसी काम के सिलसिले में रायगढ़ आया हुआ था। सोमवार सुबह जब वह वापस अपने गांव लौट रहा था। वह एनएच 49 में बानीपाथर गांव के पास पहुंचा ही था, तभी पीछे की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में ट्रक के चक्के में दबकर बाइक सवार युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक को कुचलने के बाद अनियंत्रित ट्रक ने सामने की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। गंभीर चोट लगने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
दूसरी घटना में डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टुंड्री निवासी भीम सारथी 18 साल के परिवार में कल शादी समारोह था। परिजनों ने बताया कि भीम सारथी का घर एनएच में है, कल रात परिवार की बेटी की बिदाई के बाद युवक रात करीब 11 बजे सडक को पार करके बाथरूम करने गया हुआ था इस दौरान अज्ञात ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए युवक को पीछे से जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया। इस घटना के बाद परिजनों ने तत्काल घायल युवक को उपचार के लिये रायगढ़ मेडिकल कालेज लाया जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसी तरह की तीसरी घटना में पुसौर ब्लाक के ग्राम लारा में रहने वाला आशीष किशन 23 साल जो कि रायगढ़ में पिकअप चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि आशीष अपने पिकअप को छातामुड़ा में स्थित एक सीमेंट दुकान में ही रखता था और बाईक से अपने गांव रोजाना आना जाना करता था। कल सुबह आशीष अपने गांव के एक युवक त्रिनाथ निषाद के साथ रायगढ़ आया था और दिन भर काम करने के बाद शाम करीब 7 बजे वापस अपने गांव जा रहा था इसी बीच जब वह औरदा के आसपास पहुंचा ही था कि पीछे की तरफ से रहे एक अज्ञात कार चालक ने बाईक सवार दोनों युवकों को जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया।
परिजनों ने बताया कि कार की ठोकर से दोनों घायलों को पुसौर की तरफ से रहे एक एंबुलेस की सहायता से रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। जहां मौके पर मौजूद डाक्टरों ने प्रारंभिक जांच में ही आशीष को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक आशीष किशन अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था और दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसका एक बेटा भी है।
सडक़ दुर्घटनाओं में तीन बेगुनाहों की गई जान, तीन घायल
ट्रेलर, ट्रक व कार की चपेट में आए बाइक सवार
