रायगढ़। पुसौर थाना क्षेत्र से बच्चे सहित 11 लोग बोलेरो में सवार होकर कुंभ नहाने के लिए प्रयागराज गए थे, इस दौरान रविवार को वापस लौटते समय उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हडकंप मच गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के सूरजगढ़, मानिकपुर व केशपाली गांव के बच्चे सहित 11 लोग बुलेरो क्रमांक सीजी13 सीए 1165 में सवार होकर विगत गुरुवार को महाकुंभ में डूबकी लगाने के लिए गए थे, जहां से नहाने के बाद शनिवार रात को वापस लौटने के लिए निकले थे, इस दौरान रविवार को सुबह करीब 6 बजे के आसपस उत्तर प्रदेश के बॉर्डर के पास सोनभद्र जिला के बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरनखाड़ के पास पहुंचे थे, कि सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक आरजे-02 जीसी 3612 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चालते हुए बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
वहीं हादसा के बाद वहां चीख-पुकार मच गया। ऐसे में आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी 11 लोगों को उपचार के लिए स्थानीय जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं बाकी के छह लोगों का उपचार जारी है। ऐसे में पुलिस ने मर्ग कायम कर चारों मृतकों का देर शाम तक पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, जो देर रात दो बजे तक रायगढ़ पहुंचने की बात कही जा रही है।
इनकी हुई है मौत
इस संबंध में गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मृतकों में पुसौर थाना क्षेत्र के सूरजगढ़ निवासी लक्ष्मी बाई यादव पति रामकुमार यादव (30 वर्ष), ग्राम केशपाली निवासी अनिल प्रधान (37 वर्ष), मानिकपुर निवासी ठाकुर राम यादव (58 वर्ष) तथा रुक्मणी यादव पति ठाकुरराम यादव (56 वर्ष) शामिल है।
इनका चल रहा उपचार
घायलों में पुसौर थाना क्षेत्र के सूरजगढ़ निवासी रामकुमार यादव पिता चक्रधर यादव (33 वर्ष), दीलीप देवी पति चक्रधर यादव (58 वर्ष), अभिषेक यादव पिता रामकुमार यादव (6 वर्ष), अहान यादव पिता रामकुमार यादव (4 वर्ष), मानिकपुर निवासी योगी लाल यादव पिता ठाकुर राम यादव (36 वर्ष), हर्षित यादव पिता योगीलाल यादव (ढाई वर्ष) तथा सुरेंद्री देवी पति जोगी लाल (32 वर्ष) शामिल हैं।
सीएम ने जताया दुख
सीएम विष्णुदेव साय ने 4 श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि निधन की खबर से मन व्यथित है। रायगढ़ जिला प्रशासन को सोनभद्र जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर घायल श्रद्धालुओं के इलाज की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
बोलेरो में सवार 3 लोग सुरक्षित
एडिशनल एसपी सोनभद्र ने बताया कि महाकुंभ से लौट रही बोलेरो में 11 लोग सवार थे। इसी दौरान सामने से आ रही टेलर (आरजे 02 जीसी 3612) से जोरदार टक्कर हो गई। 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 3 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
गांव में मातम का माहौल
रविवार को सुबह बुलेरो व ट्रेलर में टक्कर होने से चार लोगों की मौत की सूचना गांव में पहुंचने के बाद मातम माहौल बन गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को देर रात तक शव गांव पहुंच जाएगा, जिससे सोमवार को सुबह इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो को ट्रेलर ने मारी टक्कर
पुसौर क्षेत्र के चार लोगों की मौत, छह लोग घायल, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
