रायगढ़। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी द्वारा आयोजित पर्यावरण एवं फिटनेस जागरूकता साइक्लोथॉन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें शहरभर के साइक्लिंग प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और यातायात सुरक्षा का संदेश फैलाना था। अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि कृष उराव, विवेक तिवारी ने एवं कृष्णा कुमार ने सर्वप्रथम अपने लक्ष्य को पूरा किया, जिसके लिए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
यातायात सुरक्षा एवं हेलमेट वितरण
सभी प्रतिभागियों को हेलमेट प्रदान किए गए ताकि साइक्लिंग के दौरान सुरक्षा का संदेश दिया जा सके।वहीं पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी प्रतिभागियों को विशेष रूप से डिजाइन की गई टी-शर्ट प्रदान की गईं। रायगढ़ के मॉर्निंग वॉकर समूह स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए एक जाना पहचाना नाम है, इन्होने आज हरी झंडी दिखा कर प्रतिभागियों को रवाना किया, इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति के द्वारा इस पहल को समर्थन दिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाया।
मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के अंत में इनकम टैक्स विभाग के वरिष्ठ आयकर अधिकारी सुजीत विश्वास के मुख्य आतिथ्य में सभी खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने पर्यावरण, फिटनेस और सुरक्षा के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान एक प्रेरणादायक नारा दिया। ‘बर्न फैस, नॉट फ्यूल’ जिससे लोगों को साइक्लिंग और पैदल चलने के प्रति प्रेरित किया जा सके।उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम के अध्यक्ष रोटेरियन नरेश अग्रवाल ने बताया कि साइकिल चलाने को बढ़ावा देने और प्रदूषण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित ‘साइक्लोथॉन’ कार्यक्रम में 21किमी दूरी तय कर प्रतिभागियों ने साइकिल चलाने के बारे में धारणाओं को बदला, और कार्बन गैस के उत्सर्जन को कम करने के उद्देश्य से परिवहन के लिए साइकिल का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु यह कार्यकम आयोजित किया गया है। वहीं वाईस प्रेसीडेंट रो.अतुल ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और स्वयंसेवकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। क्लब भविष्य में भी इसी प्रकार समाज हित में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी द्वारा आयोजित पर्यावरण एवं फिटनेस साइक्लोथॉन का समापन
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी द्वारा आयोजित पर्यावरण एवं फिटनेस साइक्लोथॉन का समापन
