रायगढ़। शहर की अग्रणी धार्मिक एवं सामाजिक समिति दादी सेवा समिति की सभी महिला सदस्य हमेशा सामाजिक जनहित के कार्य को प्रथम महत्व देते हैं। जिसका लाभ समाज के लोगों को मिलता है। समिति के सदस्यों ने विगत शनिवार की शाम पांच बजे मानवीय संवेदना का उत्कृष्ट परिचय देते हुए शनि मंदिर के पास भिक्षुक भोज का आयोजन किया। नेक सेवा के इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए दादी समिति की संयोजिका श्रीमती आशा अग्रवाल टाइटन ने बताया कि समिति की प्रारंभ से परंपरा रही है कि सामाजिक जनसरोकार के कार्यों को नव रुप देकर जितना संभव हो लोगों का सहयोग कर उनकी मदद करना। इस नेक कार्य के अंतर्गत विगत शनिवार आठ जून की शाम को शहर के शनि मंदिर में अध्यक्ष श्रीमती दर्शना थवाईत के विशेष मार्गदर्शन में समाज के जरुरतमंद भिक्षुक लोगों के लिए नि:शुल्क भोज का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत तकरीबन हजारों लोगों को भोजन कराया गया। जिससे वे अत्यधिक खुश हुए साथ ही समिति के सभी सदस्यों को उन्होंने दुआएं देकर इस नेक कार्य की सराहना की। एक दिवसीय दरिद्र नारायण भोज आयोजन के कार्यक्रम में समिति की संयोजिका श्रीमती आशा अग्रवाल टाइटन, समिति की अध्यक्ष श्रीमती दर्शना सिंघल, सचिव श्रीमती संगीता गिरधर, कोषाध्यक्ष अनिता नरेडी, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ममता कमल अग्रवाल सहित सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।