रायपुर। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुशी जाहिर की है. वहीं बीजेपी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मुख्यमंत्री साय ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की 27 साल बाद वापसी को लेकर कहा कि सुशासन है, विकास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास को मूल मंत्र मानकर सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए काम किया है. इसलिए जनता का विश्वास पीएम मोदी और भाजपा पर है. छल कपट ज्यादा दिन तक चलता नहीं है. भारतीय जनता पार्टी से ही दिल्ली की प्रगति संभव है, इसलिए जनता ने अपना मत भाजपा को दिया है.
मोदी की गारंटी पर जनता का मुहर
दिल्ली में बीजेपी की जीत पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने ‘आप’ दा से मुक्ति पाई मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई. छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक शराब से दौलत का सैलाब खड़ा करने वालों को जनता जनार्दन ने शांति से साफ कर दिया.
केजरीवाल सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर जनता को प्रणाम करते हुए कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ में जिस तरह शराब घोटाला करने वाली कांग्रेस सरकार को जतना ने सत्ता से बाहर किया वैसे ही अब दिल्ली में शराब घोटाला करने वाली केजरीवाल सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका है.
दिल्ली में झूठ की राजनीति का हुआ अंत-ओपी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि दिल्ली में झूठ की राजनीति का अंत हुआ. यह घमंड व अराजकता की हार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के दृष्टिकोण पर दिल्लीवासियों के विश्वास की विजय है. जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का आभार. जनता के आशीर्वाद से दिल्ली में मिली जीत देश के 21 राज्यों में भाजपा की सहयोगी दलों के साथ सरकार है। दिल्ली की जनता ने यह साबित कर दिया कि उनके दिलों में भी माननीय मोदी जी है।
दिल्ली को आप-दा से मुक्ति मिलने पर भाजपाईयों ने बजाया ढोल
रायगढ़। दिल्ली को आप-दा से मुक्ति मिलने पर आज जिला भाजपा कार्यालय में भाजपाईयों ने ढोल नगाड़े बजाया फटाखे फोड कर मिठाईया बांटी। इस दौरानमहापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ,गुरपाल सिंह भल्ला,पवन शर्मा,अनूप रतेरिया,संजय अग्रवाल,सुमीत शर्मा,गोलू यादव,निकुंज शर्मा, प्रदीप शृंगी,दुर्गा डाली देवांगन,मीनाक्षी मेहर,लक्ष्मी बिस्वास,गगन कटोरे,ऐश अग्रवाल,आकाश मित्तल सहित भाजपा पदाधिकारी ढोल पर जमकर झूमे। वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला ने कहा दिल्ली वालो ने दिल्ली की आप-दा से मुक्ति पा ली है और अरविंद केजरीवाल को राजनीति में फ्री कर दिया है। दिल्ली की तरह रायगढ़ नगर निगम भी कांग्रेस मुक्त होगा।
दिल्ली में 27 साल बाद बनेगी भाजपा की सरकार
देश की राजधानी दिल्ली में 27 सालों के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही हैं. नतीजे घोषित होने से पहले सीएम पद को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल को हारने वाले प्रवेश वर्मा के नाम पर सियासी गलियारों में अटकलें हैं. हालांकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कहा है कि अगले 10 से 15 दिनों में दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. हमारे पास सामूहिक नेतृत्व है और मुख्यमंत्री का चयन एक प्रक्रिया के तहत किया जाएगा.