रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय एवं उपायुक्त श्री सुतीक्षण द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके बाद समीक्षा बैठक लेकर एक एक मतदान केंद्रों में मतदान दल एवं मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, लाइट, शौचालय की स्थिति जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को दिए।
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आज नगर निगम के आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके बाद समीक्षा बैठक लेकर आयुक्त श्री एक एक मतदान केंद्रों बिजली पानी शौचालय की स्थिति टेबल कुर्सी की उपलब्धता मतदान दलों के रोकने के लिए व्यवस्था उनके लिए नहाने फ्रेश होने के लिए बाल्टी मुंग की उपलब्धता पीने की पानी की उपलब्धता संसाधनों की उपलब्धता आदि पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान केंद्रों में किसी भी प्रकार की कमी को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मतदान कराने आए मतदान दलों और वहां वोटिंग करने आए मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। आयुक्त श्री क्षत्रिय ने चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके इसके लिए कर्मचारियों से सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री क्षत्रिय ने सभी मतदान केंद्रों में साफ-सफाई, टेंट, शुद्ध पेय जल, साफ सुथरा शौचालय मतदान दलों की रुकने की अच्छी व्यवस्था रखने गद्दा, तकिया, कंबल, मतदान के लिए कुर्सी टेबल, बाल्टी आदि व्यवस्था संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। गौरतलब हो कि 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है। इसकी व्यवस्था से संबंधी निगम में कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ सभी तरह के कार्यों के लिए अलग अलग टीम बनाई गई है, जिसकी कमिश्नर श्री क्षत्रिय द्वारा लगातार मॉनिटरिंग एवं समीक्षा की जा रही है। समीक्षा बैठक में सभी टीम के सभी अधिकारी एवं प्रभारी उपस्थित थे।
मतदान केंद्रों में हो मूलभूत सुविधा-कमिश्नर क्षत्रिय
किया गया मतदान केंद्रों का निरीक्षण के बाद ली गई समीक्षा बैठक
