रायगढ़। निगम चुनाव के सरगर्मियों में जहां जोड तोड की राजनीति हावी है वहीं पार्टी के विरोध में प्रचार प्रसार करने वाली भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सुश्री अंकिता चौधरी को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पार्टी के विरोधी प्रचार-प्रसार करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
यही नही भाजपा ने महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष को निलंबित करने का आदेश भी जारी कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जारी निलंबन पत्र में साफ-साफ लिखा हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी के महिला जिला उपाध्यक्ष सुश्री अंकिता चौधरी ने घरघोड़ा के अधिकृत भाजपा प्रत्याशी के विरोध में प्रचार-प्रसार करने का आरोप लगाया गया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने अंकिता चौधरी को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
भाजपा नेत्री अंकिता चौधरी को पार्टी ने किया निलंबित
निर्दलीय प्रत्याशी का कर रही थी प्रचार-प्रसार
