रायगढ़। नगरीय निर्वाचन के लिए आगामी 11 फरवरी को मतदान होने हैं। रायगढ़ जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए केआईटी में ईवीएम मशीनों के कमीशनिंग का कार्य 07 जनवरी को किया गया। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने निरीक्षण कर ईवीएम कमीशनिंग का जायजा लिया।
यहां उन्होंने नगरीय निकायों में मतदान के लिए ईवीएम को तैयार किए जाने की प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार ईवीएम मशीनों के कमीशनिंग का काम पूरी सतर्कता से पूरा करें। उन्होंने सभी रिटर्निंग ऑफिसर को लगातार इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि रायगढ़ के 7 नगरीय निकायों के लिए ईवीएम का रेण्डमाइजेशन बीते दिनों किया गया। जिसके बाद अब मशीनों को वोटिंग के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत हर निकाय में वहां के प्रत्याशियों के नाम और चिन्ह के साथ बैलेट यूनिट को और इसी के आधार पर कंट्रोल यूनिट को तैयार किया जाता है। ईवीएम की कमीशनिंग के लिए तैनात अधिकारियों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग से इंजीनियर्स की टीम भी आवश्यक सहयोग के लिए पहुंची हुई है।
ईवीएम की कमीशनिंग के पश्चात इसे संबंधित नगरीय निकाय के स्ट्रांग रूम भेज दिया जाएगा। जिसके पश्चात वहां से निर्वाचन संपन्न कराने वाले मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 10 फरवरी को किया जाएगा। 11 फरवरी को मतदान होगा।
नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ईवीएम की हुई कमीशनिंग
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने निरीक्षण कर कमीशनिंग का लिया जायजा
