रायपुर। नगरीय चुनाव को लेकर आबकारी अधिकारियों की बैठक हुई है। यह बैठक सचिव सह-आबकारी आयुक्त आर संगीता ने ली है। इस बैठक में उन्होंने आबकारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी निकाय चुनावों के दौरान अवैध शराब रखने और बेचने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। यह बैठक आबकारी ऑफिस नवा रायपुर में ली गई। बैठक में अफसरों को अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच राजस्व लक्ष्य की तुलना में अब तक मिले गए राजस्व के आधार पर आगे की रणनीति बनाने की बात कही गई है। इसके अलावा स्थानीय चुनावों में अब तक शराब बिक्री और स्टोर करने वालों पर सख्ती से एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा विभाग के टोल फ्री नंबर 14405 पर और मनपसंद ऐप पर आने वाली शिकायतों के जल्द समाधान निकालने के लिए कहा गया है। इस बैठक में शराब में मिलावट रोकने और अधिक रेट पर शराब न बेचने जैसे नियमों का पालन करवाने कहा गया है। साथ ही शराब दुकानों में काम कर रहे हैं कर्मचारियों का मासिक वेतन सही समय में दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा दुकानों से मिल रहे कलेक्शन को सही समय में बैंक में जमा करवाने के लिए कहा गया है।