रायगढ़। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की गारे पेलमा- 3 (जीपी-3) ओपनकास्ट कोल माइंस ने वार्षिक कोयला खदान सुरक्षा पखवाड़ा 2024 में अपनी उत्कृष्टता सिद्ध करते हुए ग्रुप-ई श्रेणी में ओवरऑल प्रथम स्थान सहित कुल 7 प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किए। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि जीपी-3 खदान लगातार चौथे वर्ष खनन सुरक्षा और नवाचार में नई ऊंचाइयों को छू रही है। बुधवार को विश्रामपुर में खनन सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जीपी-3 की टीम को यह सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में उपमहानिदेशक (डीडीजी) राम अवतार मीणा और निदेशक (तकनीकी) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। जीपी-3खदान के क्लस्टर प्रमुख मुकेश कुमार और साइट प्रमुख विवेक रायकर ने अपनी टीम के साथ ष्ठष्ठत्र श्री राम अवतार मीणा के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया।
जीपी-3की अभूतपूर्व उपलब्धियाँ
जीपी-3खदान ने सुरक्षा, नवाचार और परिचालन उत्कृष्टता में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष स्थान प्राप्त किए- ग्रुप ई श्रेणी में ओवरऑल प्रथम स्थान, इंजीनियरिंग (एक्सकेवेशन) और सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान में प्रथम स्थान, विस्फोटक प्रबंधन, धूल दमन और रोशनी व्यवस्था में द्वितीय स्थान प्राप्त किए।
लगातार चौथे वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन
पिछले वर्ष भी जीपी-3 खदान ने सुरक्षा, धूल दमन, रोशनी व्यवस्था, डंप प्रबंधन और नवाचार सहित विभिन्न श्रेणियों में 7 पुरस्कार जीते थे, जिससे इसकी उत्कृष्टता और विश्वसनीयता प्रमाणित होती है।
सामाजिक उत्तरदायित्व और सतत विकास
जीपी-3खदान की सी एस आर शाखा अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ जिले में ग्रामीण ढांचागत विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इन प्रयासों से स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने और समावेशी विकास को गति देने में मदद मिली है। जीपी-3खदान न केवल सुरक्षित और कुशल खनन में अग्रणी है, बल्कि सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय समुदायों के सतत विकास में भी योगदान दे रहा है। जीपी-3 खदान की इस सफलता ने कोयला खनन उद्योग में सुरक्षा, पर्यावरणीय संतुलन और तकनीकी नवाचार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त किया है। सीएसपीजीसीएल लगातार चौथे वर्ष इन पुरस्कारों को जीतकर खनन उद्योग में अपनी श्रेष्ठता साबित कर रहा है और निरंतर सुरक्षित, सतत और तकनीकी रूप से उन्नत खनन प्रथाओं को अपनाकर खनन उद्योग में नई मिसाल कायम कर रहा है।
सुरक्षा और नवाचार में नया मानदंड स्थापित किया
इस अवसर पर जीपी-3खदान के क्लस्टर प्रमुख मुकेश कुमार ने कहा, यह उपलब्धि हमारी टीम के समर्पण, अनुशासन और सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सीएसपीजीसीएल ने हमेशा आधुनिक तकनीकों और सुरक्षा नवाचारों को प्राथमिकता दी है, जिससे हमारा खदान क्षेत्र सुरक्षा और दक्षता के नए मानक स्थापित कर रहा है।
सामाजिक उत्तरदायित्व और सतत विकास
जीपी-3खदान की सी एस आर शाखा अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ जिले में ग्रामीण ढांचागत विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इन प्रयासों से स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने और समावेशी विकास को गति देने में मदद मिली है। जीपी-3खदान न केवल सुरक्षित और कुशल खनन में अग्रणी है, बल्कि सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय समुदायों के सतत विकास में भी योगदान दे रहा है। जीपी-3 खदान की इस सफलता ने कोयला खनन उद्योग में सुरक्षा, पर्यावरणीय संतुलन और तकनीकी नवाचार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त किया है। सीएसपीजीसीएल लगातार चौथे वर्ष इन पुरस्कारों को जीतकर खनन उद्योग में अपनी श्रेष्ठता साबित कर रहा है और निरंतर सुरक्षित, सतत और तकनीकी रूप से उन्नत खनन प्रथाओं को अपनाकर खनन उद्योग में नई मिसाल कायम कर रहा है।
गारे पेलमा-3 कोयला खदानों ने वार्षिक कोयला खदान सुरक्षा पखवाड़ा में जीते कई पुरस्कार
ग्रुप ‘ई’ श्रेणी में ओवरऑल प्रथम स्थान सहित कुल 7 प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2025/02/gare.jpg)