रायगढ़। शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार रात एक किराना दुकान का ताला तोडक़र चोरी करने की कोशिश की गई, लेकिन शटर के सेंट्रल लॉक को नहीं तोड़ सके। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सिंधी कॉलोनी पक्की खोली निवासी गोल्डी हिंदुजा की पहाड़ मंदिर रोड पर जनरल स्टोर की दुकान है। जहां रविवार की रात वो दुकान बंदकर घर चले गए। मंगलवार सुबह फिर दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान के शटर में ताला टूटा मिला।
उसके बाद शटर का सेंट्रल लॉक नहीं खुलने से दुकान में चोरी तो नहीं हो सकी, लेकिन ताला तोडऩे की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दो चोर नजर आ रहे हैं। इसके बाद गोल्डी हिंदुजा ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जनरल स्टोर के संचालक गोल्डी हिंदुजा ने बताया कि, इस दुकान में दूसरी बार चोरी की कोशिश की गई है। इससे पहले 19 जनवरी को भी चोरी की कोशिश की गई थी। तब भी सेंट्रल लॉक नहीं खोल सके थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शटर का सेंट्रल लॉक नहीं तोड़ सके चोर
जनरल स्टोर में दूसरी बार चोरी की कोशिश, टूटा मिला ताला
