जशपुरनगर। निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी बाबा भगवान राम ट्रस्ट जशपुर का 65 वाँ स्थापना दिवस 30 जनवरी गुरुवार को ट्रस्ट के मुख्यालय ब्रह्मनिष्ठालय सोगड़ा आश्रम में सोल्लास मनाया गया इस पुनीत अवसर पर ट्रस्ट के उद्देश्यों के अनुरूप एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया एवं जरूरतमंद वृद्ध जनों के बीच कंबल साडिय़ां एवं बालिकाओं के बीच वस्त्र वितरण भी किया गया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खरसोता विकासखंड मानोरा जिला जशपुर के प्रांगण में आयोजित किया गया इस शिविर में कुल 701 मरीजों की चिकित्सा की गई जिसमें नेत्र संबंधित 471 मरीजों को नेत्र परीक्षण कर 442 मरीजों को ट्रस्ट द्वारा पावर वाले चश्मे वितरित किया गया वहीं अन्य रोगों के तीन 230 मरीज के जांच उपरांत उन्हें दवाएं प्रदान की गयी शिविर में 25 मोतियाबिंद के भी मरीज पाए गए वहीं लगभग 28 मरीज का रक्त परीक्षण भी किया गया शिविर का शुभारंभ प्रात: 10:30 बजे ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष पूज्यपाद गुरुपद संभव राम जी के चित्र पर विधिवत पूजन आरती पश्चात नारियल फोड़ कर किया गया मरीज का नेत्र परीक्षण टी पी कुशवाहा एवं श्रीमती सविता नंदे जी द्वारा किया गया वहीं अन्य रोगों के लिए जशपुर के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर आर के सिंह ने अपनी सेवाएं प्रदान की शिविर में जरूरतमंद लोगों एवं बालिकाओं के बीच कंबल साड़ी एवं वस्त्र वितरण भी किया गया सिविल को सफल बनाने में प्रवीण कुमार सिन्हा,कमल दुबे, तरुण कुमार पटेल, ओहदार एवं सर्वेश्वरी समूह शाखा गुमला के कृष्ण कुमार गुप्ता मुन्ना, गौरी सारंगी, उदय गुप्ता मोहन गोप के साथ गम्हरिया आश्रम के प्रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, वेद प्रकाश तिवारी, शंकर यादव एवं सोगड़ा आश्रम के अनुराग सिंह,शंभू अग्रवाल एवं संघर्ष साय का विशेष योगदान रहा। सायंकाल में ट्रस्ट के मुख्य कार्यालय का दीपों से श्रृंगार कर विशेष पूजा अर्चना आरती कर राष्ट्र एवं जनकल्याण हेतु कामना की गयी।
बाबा भगवान राम ट्रस्ट का स्थापना दिवस समारोह संपन्न
By
lochan Gupta