रायगढ़। शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा आगामी 5 फऱवरी को इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग अर्थात प्रभावशाली संवाद कला का आयोजन किया जा रहा है। यह ट्रेनिंग उन लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है जो अपनी पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स को बेहतर बनाना चाहते हैं। इस ट्रेनिंग में आपको पब्लिक स्पीकिंग के विभिन्न पहलुओं के बारे में सिखाया जाएगा अपनी बात को प्रभावी ढंग से कैसे रखें इतिहास में आज तक जितने भी सफल लोग हुए हैं उन सभी के अंदर प्रभावशाली संवाद करने का गुण मुख्य रूप से रहा है।हम में से अधिकांश लोगों की यह चाहत होती है कि हम प्रभावी ढंग से लोगों के समक्ष अपनी बात रख सके। परंतु बहुत कम लोग ऐसा कर पाते हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि लोगों को इसका अभ्यास नहीं रहता है। जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा इसी परिप्रेक्ष्य में इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जहां जेसीआई की विख्यात नेशनल ट्रेनर नागपुर से रविंद्र मिसाल जी, इंटरनेशनल स्केटर, जेसीआई इंडिया नेशनल ट्रेनर है। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के अध्यक्ष जेएफएस आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी) के नेतृत्व में किया जा रहा है जिन्होंने हमेशा रायगढ़ शहरवासी के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है। उक्त सेमिनार में भाग लेने के लिए संस्था के ऊर्जावान सदस्य प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी सीए अमन अग्रवाल, जेसी आदित्य अग्रवाल, (7828717363, 7470399915) से संपर्क किया जा सकता है। उक्त सेमिनार का आयोजन रायगढ़ शहर की होटल जिंदल रीजेंसी (बारकोड), ढिमरापुर रोड 5 फऱवरी 2025 सुबह 10 बजे से को किया जा रहा है। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सीए अमन मित्तल ने दी।