सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा,शराब, गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। अ. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय व श्रीमान् उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में 30 जनवरी 25 को मुखबीर की सुचना पर 50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी-13 एजे-7290 को डोंगरीपाली पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी प्रमोद चौहान पिता हलधर चौहान उम्र 27 साल साकिन घोघरा थाना डोंगरीपाली जिला सारंगढ छग के विरूद्ध कार्य वाही किया गया। प्रकरण मे 30 जनवरी 25 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक लाल काला मो.सा. सीजी-13 एजे-7290 में एक आदमी अवैध रूप से कच्ची महुंआ शराब प्लास्टिक बोरी में भरकर मोटर सायकल के टंकी में रखकर ग्राम घोघरा से ग्राम बनहर की ओर कच्ची रास्ते से आ रहा।
सूचना पर थाना प्रभारी अमृतभार्गव के हमराह आर. 207, 174 के साथ ग्राम बनहर मेन रोड ग्राम विष्णु पाली के पास गवाहों राजेश सागर एवं गोकुल सागर को मुखबीर सूचना से अवगत कराकर तथा नोटिस देकर विष्णुपाली मोड के पास मो.सा. के आने का इंतजार किया कुछ देर बाद मुखबीर के बताये मोटर सायकल आते दिखा जिसे रोककर मोटर सायकल चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम प्रमोद चौहान पिता हलधर चौहान सा. घोघरा का रहने वाला बताया।तलाशी का प्रयोजन बताकर वाहन चालक के मोटर सा. क्रमांक ष्टत्र 13 ्र्रं 7290 की तलाशी गवाहो के समक्ष लिया जो मोटर सायकल के तेल टंकी के ऊपर रखा एक पीला रंग के प्लास्टिक बोरी में भरा सफेद मजबूत पन्नी में पेक किया 50 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 5 हजार रू एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमां. सीजी-13 एजे-7290 किमती 60000 रू जुमला 65000 रूपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी प्रमोद चौहान पिता हलधर चौहान उम्र 27 साल सा. घोघरा थाना डोंगरीपाली जिला सारंगढ बिलाईगढ का कृत्य धारा 34 (2) 59(क) आब. एक्ट का पाये जाने से मौके पर 30 जनवरी 25 के 14/35 बजे विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया। जप्त शराब मोटर सायकल एवं आरोपी को थाना लाया। अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को न्यायीक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना डोंगरीपाली के थाना प्रभारी उनि. अमृत भार्गव, प्रआर. बुधराम बंजारे, आरक्षक अरविंद सिदार, आरक्षक रामजी लाल सारथी व समस्त थाना स्टाफ डोंगरीपाली का विशेष योगदान रहा।
शराब परिवहन पर डोंगरीपाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही
