रायगढ़। ऑल इंडिया सर्विस आर्गनाइजेशन के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट सीएम- 1 संपदा सत्र 2025 के लिए चुनी गई डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस अनिता कपूर ने अपने सत्र में फूंका सेवा का शंखनाद। वहीं विगत 10 जनवरी को ‘नव प्रयास -नव इतिहास’ स्लोगन के साथ अपने डिस्ट्रिक्ट के सभी पास्ट मल्टिपल प्रेसिडेंट्स पास्ट डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट की उपस्थिति में अपनी पूरी टीम के साथ गरिमामय समारोह में सेवा की शपथ ली तथा अपने पूरे सत्र के प्रोजेक्ट जिसे इन्द्रधनुष नाम दिया गया है व उसके विस्तार को बताया। वहीं लीनेस माला शुक्ला एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (एरिया) ने जानकारी दी की रोस्टर का विमोचन भी किया गया जिसके अन्तर्गत एक डिस्ट्रिक्ट एक सेवा पूरे डिस्ट्रिक्ट के लगभग साठ क्लबों के द्वारा विगत 10 जनवरी से 15 जनवरी तक,गरीबों बेसहारा लोगों में कम्बल, ऊनी वस्त्रों को बांटा गया और हजारों के संख्या में लोग लाभान्वित हुए तथा मकर संक्रांति के अवसर पर फूड फार हंगर के तहत अन्नदान, फल मिठाई, पके हुए भोजन का बढ़-चढ़ कर दान दिया। इन सभी कार्यों में सेवा भावी लीनेस बहनों के अलावा डिस्ट्रिक्ट के सभी पदाधिकारी एवं पास्ट डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ने भी उतसाह पूर्वक अपनी सेवाएं दीं। वहीं सत्र के आरंभ मे ही डिस्ट्रिक्ट में 2 नये क्लब्स का गठन हुआ। एक क्लब एरियाआफिसर गायत्री नायक द्वारा कोरबा में कुष्मांडा निहारिका व दूसरा क्लब लीनेस क्लब रायगढ दिव्य ऊर्जा द्वारा रायपुर में लीनेस क्लब रायपुर हैलपिंग है?ड्स का गठन किया गया। जिसका शपथ ग्रहण आज 30 जनवरी को रायपुर में मुख्य अतिथि अनीता कपूर शपथ अधिकारी लीनेस विभा भूटानी डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर,कीनोट स्पीकर लीनेस माला पाल डिस्ट्रिक्ट एडवाइसर तथा केबिनेट सेक्रेटरी (सेवा)लीनेस सुषमा उपाध्याय डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष लीनेस मीरापासवान एक्जीक्यूटिव ऑफिसर माला शुक्ला डायरेक्टरी संपादिका लता चौधरी की उपस्थिति मे किया जाना तय है।
विविध कार्यक्रम का आयोजन
वहीं सडक़ सुरक्षा सप्ताह में भी यातायात सुरक्षा, स्कूलों में यातायात नियमो की जानकारी, जैसे सराहनीय कार्य किये गये हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर क्लबों द्वारा अनेकानेक कार्यक्रम किये गये हैं। कुछ क्लबों द्वारा निर्धन बालिकाओं के शिक्षा हेतू उन्हें गोद लेकर उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी ली गई, बाल विवाह रोकथाम, पोक्सो एक्ट की जानकारी, गुड टच बैड टच, के विषय में जानकारी दी गई तथा बालिकाओं के स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याएं और सुरक्षा के उपाय बताए गए तथा मेघावी बच्चियों को पुरस्कृत करने जैसे कार्य भी सम्पन्न किये गये। इसी तरह राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर राष्ट्राभिनंदन हेतु अनेक कार्यक्रम किये गये हैं। जिसमें देश भक्ति के गीत, नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता, तथा देश के आजादी के लिए शहिदों की प्रेरणादायक जीवनी पढऩा जैसे कार्यक्रम जो सभी में राष्ट प्रथम की भावना को जागृत करने में अपनी भूमिका निभाई बच्चे बड़े सभी ने बड़े ही उत्साह से मनाया और लीनेस की छवि को और उज्जवल किया।
सभी सदस्यों को दी गई बधाई
डिस्ट्रिक्ट सीएम-1 संपदा जिसे सबसे बड़े सेवा भावी डिस्ट्रिक्ट होने का गौरव प्राप्त है, मल्टिपल तथा ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स में भी रिपोर्टिंग पहुंच रही है। सत्र के प्रथम माह की उपलब्धि पर ऊर्जावान डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ली अनिता कपूर जी सभी क्लबों के सभी पदाधिकारीयों तथा अपनी टीम को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी है।