बिलासपुर। रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल यात्रियों, रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही साथ अपने सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन सर्वाच्च प्राथमिकता के साथ कर रही है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कर्तब्यनिष्ठा से जरूरतमंद यात्रियों, महिलाओं और बच्चों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ यात्रियों एवं उनके कीमती सामानों की सुरक्षा के किए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।
आरपीएफ के द्वारा ट्रेनों एवं रेलवे परिक्षेत्र में नशीले पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार आरपीएफ के द्वारा ‘आपरेशन नरकोस’ के तहत एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत उड़ीसा राज्य से आने वाली ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखते हुए नशीले पदार्थो की जब्ती एवं तस्करो को गिरफ्तार किया जा रहा है, इस अभियान के तहत आरपीएफ के द्वारा वर्ष-2024 में कुल 2.38 करोड़ कीमत के नशीले पदार्थो की जब्ती कर 97 तस्करी को गिरफ्तार किया गया है और इस लगातार जारी रखा गया है। रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा रेलवे टिकटों की कालाबाजारी की रोकथाम करने के लिए ‘आपरेशन उपलब्ध’ के तहत एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत तीनों मंडलों (बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर) द्वारा वर्ष 2024 में 327 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीबन 99.60 लाख रूपये की टिकट बरामद कर रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्यवाही की गई है तथा वर्ष-2025 में अबतक 26 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके अंतर्गत अधिकतम 3 वर्ष की सजा का प्रावधान है। रेल्वे सुरक्षा बल के द्वारा आम लोगो को आसानी से रेल्वे टिकिट उपलब्ध हो सके इसके लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के तीनों मंडलों (बिलासपुर, रायपुर, नागपुर) में अपने घर से बिछड़े बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत कार्य किया जा रहा है। जिसमें रेलवे स्टेशन/रेलवे परिसर एवं यात्री ट्रेनों में घर से बिछड़े/किसी कारणवश घर से भागे बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा रेसक्यू किया जा रहा है। जिसे रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए चाईल्ड हेल्प ग्रुप के माध्यम से मान्यता प्राप्त चाईल्ड हेल्प लाईन को सुपुर्द किया जा रहा है। जहॉ से बच्चों को उनके परिवार को सुपुर्द किया जाता है, जिससे बिछड़े बच्चों एवं उनके परिवार की मुस्कान वापस लाकर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा वर्ष 2023 में कुल 275 बिछड़े बच्चो एवं 2024 में भी 303 बिछड़े बच्चो को ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत उनके परिवार को सुपुर्द किया गया है।