रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सदस्यों ने विगत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर्व की खुशी में नटवर स्कूल स्थित रोटरी चौक में रोटरी क्लब रायगढ़ के संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, अध्यक्ष नीरज गुप्ता के विशेष मार्गदर्शन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोटरी चौक को गुब्बारे व तिरंगे झंडे से सजाया गया था। वहीं सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप व प्रज्ज्वलित कर नमन् किया फिर अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और चौक भारत माता व जय हिंद, वंदेमातरम के जयघोष से गुंजित हो गया।
बांटे गए झंडे व प्रसाद
दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल व नीरज गुप्ता ने उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस पर्व की शुभकामनाएं दीं। तत्पश्चात चौक में आम जनता को प्रसाद बांटे व बच्चों को टॉफी, बिस्कुट व झंडे का वितरण किया गया।
इनका रहा योगदान
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में रायगढ़ क्लब संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव सूरज जायसवाल, कल्पेश पटेल, पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत, मनोज बेरीवाल, विनोद अग्रवाल,नयन अग्रवाल,श्रीमती नुपूर गुप्ता सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।