रायगढ़। गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंदर 16 डयूज़ बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मैच केसीसी जशपुर विरुद्ध जेएमसी रायगढ़ के मध्य खेला गया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कोच महेश दधीचि ने बताया कि जेएमसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम 30 ओवर में 127 रन ही बना सके जिसमें युवराज ने सर्वाधिक 62 रन की पारी खेली नैतिक ने 26 रन बनाए जयपुर की तरफ से श्लोक प्रधान ने तीन विकेट अमन राम ने दो विकेट लिए इस छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी के केसीसी जयपुर की टीम 15 ओवर में अपने लक्ष्य को 9 विकेट रहते पा लिया जिसमें केसीसी जयपुर की तरफ से अनिकेत ने 94 रन की पारी खेली अमन ने 16 रन बनाए जेएमसीए की तरफ से कृष्ण ने एक विकेट लिया इस तरह केसीसी जशपुर सेमीफाइनल में प्रवेश किया आज के मैच के मैन ऑफ द मैच रहे अनिकेत जिन्होंने शानदार 94 कल इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल जिंदल स्कूल विरुद्ध द्रोणाचार्य क्रिकेट अकादमी पत्थलगांव के मध्य खेला जाएगा आज के मैच के अंपायर आदित्य शर्मा और चंद्रेश यादव थे और स्कोर की भूमिका में आदर्श गुप्ता और प्रसिद्ध पांडे थे। वहीं कल इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा जो सुबह 10 बजे शुरू होगा।