रायगढ़। युवा नेता आशीष शर्मा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा उन्होंने निर्दलीय चुनाव लडऩे का मन बना लिया हैं। आशीष ने बताया कि जिस वार्ड में कांग्रेस का कोई पर्चा बांटने वाला नहीं था वहां उन्होंने 25 साल तक पार्टी का हर कार्य किया। लगातर संगठन में सक्रिय रहा अब पार्टी ने उनकी 25 साल की तपस्या का यह सिला दिया। मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगा यह फिलहाल तय है। इससे पहले सोशल मीडिया में उन्होंने अपना इस्तीफा लिखा और फिर बड़े नेताओं ने उन्हें भरोसा दिया तो डिलीट कर दिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि मैंने कांग्रेस के साथ कांग्रेस के लिए बहुत लड़ाईयां लड़ी, बहुत मेहनत की । हमेशा एक ही नारा लगाया जय कांग्रेस लेकिन आज मुझे ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस ने मुझे हरा दिया 5 साल मेहनत करने के बाद मैं 19 नंबर वार्ड से अपनी टिकट की दावेदारी की थी पुरी शहर कांग्रेस मेरे साथ होने के बावजूद सभी बड़े नेताओं के आशीर्वाद होने के बावजूद बस कुछ दिल्ली के नेता के कारण मेरी टिकट काट दी गई जो यह जानते भी नहीं की वार्ड नंबर 19 कहां है अब लगता है जैसे मुझे कांग्रेस ने हरा दिया खैर मेरा साथ देने वाले दीपक बैज जी , उमेश नंद कुमार पटेल जी अनिल शुक्ला जी अरुण गुप्ता जी, विकास शर्मा जी ,दीपक पांडे जी,किरण पंडा जी, आप सभी को दिल से धन्यवादज्और नमस्ते कांग्रेस आपके साथ आपके लिए जो मैने 26 साल काम किया उसके लिए धन्यवाद , यही मेरा इस्तीफा है।
कांग्रेस ने मुझे हरा दिया-आशीष शर्मा
![lochan Gupta](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2023/11/lochan-150x150.jpg)
By
lochan Gupta
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2025/01/PH-3-copy-8.jpg)