जशपुरनगर। गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी (नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुस्कान) के मार्गदर्शन में जशपुर पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के जारी 1 जनवरी 2025 से लगातार सक्रिय मुखबीर तंत्र व टेक्निकल टीम की मदद से राज्य तथा राज्य के बाहर जाकर गुम बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रही है, जिसमें जशपुर पुलिस को सफलता भी मिल रही है,। जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत् अब तक 18 से अधिक गुम बच्चों को ढूंढ सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है। इसी तारतम्य में जशपुर पुलिस द्वारा एक और नाबालिक बच्ची को, इस्लामपुर जिला सांगली (महाराष्ट्र) से ढूंढ कर वापस लाकर 23 जनवरी को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
उक्त मामला थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत है, जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 7 दिसंबर 24 को थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 15 नवंबर 2024 को सुबह से अपने खेत में धान कटाई का काम कर रहा था, शाम को घर वापस आने पर उसकी मां ने बताया कि कि उसकी नाबालिक बहन घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई है, जिस पर प्रार्थी द्वारा अपनी नाबालिक बहन की बारे में आस पास रिश्तेदारों में पता साजी की गई, कहीं पता नहीं चला। उसे संदेह है कि उसकी नाबालिक बहन को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है।
उक्त रिपोर्ट पर थाना बगीचा में बी एन एस की धारा 137(2),87,64,(2एम,) तथा 4,6 पास्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पुलिस लगातार नाबालिक बालिका की पता तलाश कर रही थी। इसी दौरान सक्रीय मुखबीर तंत्र व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से नाबालिक बालिका के इस्लामपुर, जिला सांगली (महाराष्ट्र) में होना पता चलने पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में एक पुलिस टीम, इस्लामपुर जिला सांगली (महाराष्ट्र) जाकर नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया, व आरोपी नीरज कुमार साह पिता शिव बहादुर साह, उम्र 21 वर्ष निवासी थाना जलालपुर जिला छपरा सारन (बिहार) को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। अपहृत नाबालिक बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी नीरज कुमार साह, नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर भगा कर ले गया था, व इस्लामपुर जिला सांगली (महाराष्ट्र) में अपने साथ रखा था, इस दौरान उसके द्वारा नाबालिक का दैहिक शोषण भी किया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने व अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी नीरज कुमार साह को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। नाबालिक बालिका की पता साजी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक श्री दिनेश पुरैना, महिला प्रधान आरक्षक पुन्नी बाई व आरक्षक इमानुएल लकड़ा की महत्व पूर्ण भूमिका रही है।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत् एक और बच्ची को महाराष्ट्र से ढूंढ लाई जशपुर पुलिस
शादी का झांसा देकर नाबालिक बालिका को भगा कर ले गया था आरोपी
