धरमजसगढ़। हर वर्ष की भांति 24 जनवरी को देश भर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। समाज में बालिकाओं के अधिकार, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष जे पी सिंह के दिशानिर्देश पर विभिन्न स्थानों पर बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ पीएम श्री स्कूल की प्रतिभावान छात्राओं को ‘बिटिया प्रेरणा सम्मान’ प्रदान किया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के संभाग संरक्षक भरतराम साव द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। राज्य स्तर आयोजित फिट इंडिया क्विज कार्यक्रम में द्वित्तीय स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 12 वीं की छात्रा कुमारी शैली साव और कुमारी नैना मंडल को प्रेरणा सम्मान प्रदान किया गया। इसके साथ ही कक्षा 10 वीं की स्टूडेंट कुमारी आंचल बेग को अंतरराष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। इस दौरान भरतराम साव द्वारा ब्यूरो के उद्देश्य और उसके कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। अंत में प्राचार्य एच यू खान ने उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में ब्यूरो के धरमजयगढ़ ब्लॉक संरक्षक ब्रम्ह देव सिंह, ब्लॉक मीडिया ऑफिसर ऋषभ तिवारी व स्कूल के स्टॉफ उपस्थित रहे।