बिलाईगढ़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के एक मात्र नपं टुण्ड्रा के चुनाव में भारी बहुमत से जीतने के लिए बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, नपं टुण्ड्रा प्रभारी विमल देवांगन ने टुण्ड्रा साहू भवन में, नगर अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, पार्षद, पूर्व पार्षद, वर्तमान प्रत्याशी, एवं समस्त वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ बैठक ली। बैठक में समस्त वार्डों के प्रत्याशी का चयन, अध्यक्ष प्रत्याशी का चयन, चुनाव संचालक टीम, भारी बहुमत से जीतने की रणनीति आदि बिंदुओं पर, विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष, प्रभारी, ने विस्तार से चर्चा की गई। सभा को विधायक कविता प्राण लहरे व ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन पीके धृतलहरे, एवं आभार डा गजेंद्र पटेल ने किया।
नगर पंचायत टुण्ड्रा की दुसरी दौर की इस बैठक में विधायक कविता प्राण लहरे के साथ युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, विमल देवांगन प्रभारी नगर पंचायत टुण्ड्रा, संचालक पीके धृतलहरे, मोती साहू, गीता पटेल, दिनेश देवांगन, सतीश साहू, भुरुवा राम गोंड, साधुराम देवांगन, रामशंकर साहू, रमाकांत साहू, रवि बंजारे, भानु प्रताप, हिमांशु साहू, दुलीचंद देवांगन, अशोक पटेल, बिजेंद्र पालेश्वर, रामकुमार नायक, बबलू खान, दीपा सिंह, गजेंद पटेल, जवाहर पटेल, भागवत पुरेना, शिव कुमार, मदन मनहर, युगल किशोर साहू, घनश्याम बारले, योगेश साहू, बद्री प्रसाद, छोटे लाल मानिकपुरी, कृपा राम, कंश राम वर्मन, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता, आमजन, जन प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।