सारंगढ। भाजपा जि़लाध्यक्ष पद के रूप में ज्योति पटेल को नियुक्त किया है। उक्त नियुक्ति से साफ देखा जा सकता है कि – पार्टी में लंबे अनुभव के साथ कई पदों पर कुशलता पूर्वक कार्य करने व ग्रामीणों से सीधा जुड़ाव होने का लाभ इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को मिलता दिख रहा है। ज्योति पटेल के सटीक रणनीति व भाजपा कार्यकर्ताओं की एक जूटता केराड़ कनकबीरा मंडल में देखी जा सकती है। जहां मंडल अध्यक्ष रामकुमार थुरिया और साहेब राम साहू द्वारा पार्टी समर्थन के रूप में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल की उपस्थिति में एक नाम डीडीसी प्रत्याशी के रूप में तय किया। उनके द्वारा अंचल के सुशिक्षित युवा, दबंग प्रत्याशी, पूर्व जपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे के ऊपर अपना विश्वास जताया है, जिसे लेकर जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने उक्त मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं की प्रशंसा भी कियें और उन्होंने कहा कि – सारंगढ़ राजनीति के इतिहास में यह पहली घटना है की मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से डीडीसी प्रत्याशी संजय भूषण पांडे का चयन किया गया है। श्री पटेल की सटीक रणनीति के चलते मंडल स्तर में कई बैठक हो चुके है, जिन बैठकों में कार्यकर्ताओं ने विश्वास दिलाते हुए आगामी चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशी को विजय दिलाने का संकल्प लिया है।
त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में भाजपा का कमान जब से ग्रामीण और किसान नेता जिन्हें चुनावी रणनीति का सटीक ज्ञान हो ऐसे नेता ज्योति पटेल को अहम जवाबदारी दी गई है। पार्टी में उनकी सक्रियता व उनका अनुभव के साथ उन के कार्यशैली के कारण क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह देखने को मिल रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी ज्योति पटेल के नेतृत्व में चुनाव के प्रभारी व वरिष्ठ भाजपा नेताओं के मार्गदर्शन में पार्टी के पदाधिकारी और मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा भारी उत्साह के साथ किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा का परचम फहराना है। केडार और कनकबीरा मंडल द्वारा कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक आहूत की गई,जिसमें क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने एक राय होकर जिपं सदस्य के प्रत्याशी के रूप में संजय भूषण पाण्डेय पूर्व जपं अध्यक्ष को जिपं सदस्य के रूप में अपना प्रत्याशी घोषित करने का निर्णय लिया है तथा संभाग स्तरीय कमेटी को उससे अवगत कराने की जानकारी मिल रही है तथा पार्टी का रुख सकरात्मक दिख रहा है। ज्ञात हो कि संजय भूषण पांडे पूर्व में सारंगढ़ जनपद अध्यक्ष के पद के साथ पार्टी के कई पदों पर कार्यकर चुके हैं। साथ ही साथ पार्टी की जिम्मेदारियों को सफलता पूर्वक निभा चुके है व पार्टी के विश्वास पर खरे उतरे है। पांडेय और उनकी कार्य शैली के सभी कार्यकर्ता उन के फेन है। ग्रामीण क्षेत्र में पांडेय जी महाराज के नाम से लोकप्रिय है जो निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में रहकर कार्य करते रहे है। इनकी लोक प्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ग्रामीण कार्यकर्ता स्वस्फूर्त पांडेय से मिलने आ रहे तथा अपना सामर्थ्य अनुसार सहयोग करने विश्वास दिला रहे है। पूरे छग में किसी भी क्षेत्र में मण्डल द्वारा प्रत्याशी तय नही किया गया हैं केवल केडार व कनकबीरा मण्डल में प्रत्याशी कायकर्ताओं ने स्वयं तय कर दिया है। अगर राजनीतिक संगठनों की बात की जाए तो भाजपात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में आगे नजर आ रही है। जन चर्चा के अनुसार क्षेत्र क्रमांक 9 से ही कांग्रेस संगठन के समर्थन में पूर्व जपं उपाध्यक्ष अरुण मालाकार के नाम की चर्चा है। जिन्होंने केड़ार, कनकबीरा, दानसरा डीडीसी चुनाव लडऩे का बिगुल पहले से ही फूंक चुके है तो कई अन्य प्रत्याशी भी इस क्षेत्र से अपना भाग्य आजमा सकते हैं।
जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने केडार व कनकबीरा मंडल की बैठक ली
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2025/01/jiladhyaksha.jpg)