रायगढ़। जिला मुख्यालय में सर्किट हाउस के समीप स्थित पीएम केंद्रीय विद्यालय में आज परीक्षा पे चर्चा प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने हिस्सा लेते हुए ज्ञान बढ़ाया। इसमें डीडब्ल्यूपीएस स्कूल ने बाजी मारी। वहीं, केंद्रीय विद्यालय दूसरे और जवाहर नवोदय विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा।
23 जनवरी को आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय रायगढ़ से 10, जवाहर नवोदय विद्यालय रायगढ़ से 10, पड़ोसी केंद्रीय विद्यालय से 10, रायगढ़ जिला पीएम श्री विद्यालय से 20, छत्तीसगढ़ बोर्ड सीबीएसई बोर्ड से 50 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। प्रश्नोत्तरी के प्रतिभागी बच्चों को सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य प्रशांत कुमार षड़ंगी के मार्गदर्शन में 5 फिल्म अहिल्या बाई, खुदीराम बोस, तिल्खा माझी, पीर अली और मंगल पांडेय दिखाई गई। फिर सवाल-जवाब किया गया।
नियमानुसार प्रतिभागियों को आधे घंटे में 25 प्रश्नों के उत्तर देने थे। बेहद शांति लेकिन गरिमामय वातावरण में प्रतिभागियों ने सवालों के जवाब दिए। काफी दिलचस्प मुकाबले में 7 टीम के समान अंक आने पर लॉटरी से फैसला किया गया। इसमें दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चे पहले पायदान पर काबिज हुए। वहीं, केंद्रीय विद्यालय द्वितीय और जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने तृतीय स्थान पर पहुंचकर अपना दम दिखाया।
परीक्षा पे चर्चा प्रश्नोत्तरी में डीडब्ल्यूपीएस अव्वल
सेंट्रल स्कूल दूसरा और नवोदय विद्यालय रहा तीसरा
