रायगढ़। अज्ञात कारण से एक युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसे उपचार के लिए रायगढ़ लाते समय मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बेसिनबहरा निवासी राजेश यादव पिता दिलसाय यादव (40 वर्ष) खेती-किसानी का काम करता था। जो विगत कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान रह रहा था। ऐसे में मंगलवार को दोपहर में अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर लिया। शाम करीब 4 बजे के आसपास जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो परिजनों को बताया कि उसने जहर सेवन किया है, जिससे परिजन उसे उपचार के लिए सांरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां करीब दो घंटे तक उपचार के बाद भी उसकी तबीयत लगातार बिगड़ते जा रहा था, ऐसे में डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे शाम करीब सात बजे के आसपास उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसको मृत घोषित कर दिया। ऐसे में बुधवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी सारंगढ़ थाना भेजने की तैयारी चल रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
जहर सेवन कर युवक ने दी जान
जहर सेवन कर युवक ने दी जान
