रायगढ़. ग्राहक सेवा केंद्र के आड़ में एक युवक पर्सन आईडी से अवैध तरीके से टिकट बना रहा था, जिसकी सूचना पर आरपीएफ ने छापामार कार्रवाई करते हुए 10 नग पुराना व एक नग नया टिकट के साथ एक मोबाइल को जब्त कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ को मुखबीर से सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्दना मुख्य मार्ग पर चांदमारी के पास स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में अवैध रूप से रेलवे टिकट बनाया जा रहा है। जिससे पोस्ट प्रभारी कुलदीप कुमार के दिशा-निर्देशन में उप निरीक्षक संजय कुमार एस हमराह सदस्यों के साथ मंगलवार को दोपहर में करीब 13.30 बजे उक्त ग्राहक सेवा केंद्र में दबिश देते हुए पूछताछ किया तो दुकान संचालक लोकेश सिंह राजपुत पिता देवनारायण सिंह राजपुत (33 वर्ष) निवासी उर्दना-चांदमारी ने बताया कि वह विगत चार सालों से रेलवे ई-टिक् बनाने का काम कर रहा है और जरूरतमंद ग्राहकों से अधिक रुपए लेकर उनको ई-टिकट देता है। ऐसे में आरपीएफ टीम ने जब उसका इलेक्ट्रिानिक सामनों की जांच किया तो वह वीबो के 5जी मोबाइल में पर्सन आईडी बनाकर ई-टिकट बना रहा था। ऐसे में जांच में पाया कि वह एक नग नया व 10 नग नग पुराना रेलवे ई-टिकट बनाया था, जिसकी कीमत करीब 2689.47 रुपए है। साथ ही उसने टिकट के लिए एसबीआई मेन ब्रांच रायगढ़ व ईण्डसेन बैंक रायगढ़ से लेनदेन करता था। जिससे उसे गिरफ्तार कर पोस्ट लाया गया और उसके खिलाफ धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए ई-टिकट में उपयोग होने वाले मोबाइल को जब्त कर विवेचेना की जा रही है।
ग्राहक सेवा केंद्र में अवैध टिकट बनाते युवक गिरफ्तार
पर्सनल आईडी से 11 नग टिकट जब्त
