जशपुरनगर। पुलिस की सक्रिय नाकेबंदी से तस्कर पकड़ाने लगे हैं, तपकरा थाना क्षेत्र के लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट से पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है। आरोपी ओडिशा से अवैध अंग्रेजी शराब लाकर छत्तीसगढ़ में बिक्री करने की तैयारी में थे। आरोपियों ने पिकअप क्र जेएच-01 एफई- 0581 वाहन के ट्रॉली में प्लास्टिक के कैरेटों में छुपा कर रखे 40 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को पुलिस जप्त कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी संतोष यादव पिता स्व राची यादव उम्र 50 वर्ष निवासी बागबहार पकरी पारा थाना बागबहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 19 जनवरी को थाना तपकरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक पिक अप वाहन क्रमांक जेएच-01 एफई- 0581 वाहन से एक व्यक्ति अपने वाहन में अवैध शराब लेकर ओडिशा की ओर से लवाकेरा मार्ग से होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है, उक्त मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में तप करा पुलिस द्वारा तत्काल लावकेरा पुलिस चेक पोस्ट पहुंच कर नाकाबंदी की गई, व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी जा रही थी कि इसी दौरान उडि़सा राज्य की ओर से मुखबीर की सूचना अनुसार पिक अप वाहन आता दिखाई देने पर, उसे पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर रोक कर, वाहन की तलाशी लेने पर, वाहन के पीछे ट्रॉली में प्लास्टिक कैरेट में छिपाया हुआ, अवैध अंग्रेजी शराब मिला, जिसमें 4 कार्टून में 48 नग किंग फिशर कंपनी का बीयर कुल 31.200 लीटर,1 कार्टून में 47 नग व्हिस्की पौवा कुल 8.460 लीटर इस प्रकार कुल 40.660 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिला, जिसे वाहन चालक आरोपी संतोष यादव से जप्त किया गया।
आरोपी संतोष यादव के विरुद्ध थाना तप करा में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 19.01.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। गौरतलब है पुलिस की सक्रिय नाकेबंदी से विभिन्न तस्करों को पकडऩे में व तस्करी में रोक लगाने में जशपुर पुलिस सफल हुई है, कुछ दिवस पूर्व ही सक्रिय नाकेबंदी व मजबूत सूचना तंत्र से थाना तपकरा पुलिस ने लगभग 35 लाख रुपए का 1 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा सहित तस्करों को गिरफ्तार करने में सफल हुई थी।
मामले की विवेचना, नाकाबंदी तथा आरोपी की गिरफ्तारी में थाना तपकरा से प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा, प्रकाश नारायण वाजपाई, आरक्षक धीरेंद्र मधुकर, अविनाश लकड़ा की भूमिका सराहनीय रही है। उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले में पुलिस द्वारा नाकाबंदी सख्त की गई है, जिससे की अवैध पदार्थों की तस्करी करने वाले को पुलिस द्वारा पकडऩे में सफलता मिल रही है, इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।
तपकरा पुलिस ने लवाकेरा चेक पोस्ट से पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा
जशपुर पुलिस की सक्रिय नाकेबंदी से पकड़ाने लगे हैं तस्कर
