बिलासपुर। रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है। इसी कड़ी में आज दिनांक 21 जनवरी’2025 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत संरक्षा कोटि के 08 कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के द्वारा सम्मानित किया गया।
नागपूर रेल मण्डल के ट्रैक मेंटेनर-3/ ग्वारीघाट, शिवचंद्र सेवाराम ने दिनांक 14 दिसम्बर, 2024 को अपने ड्यूटी के दौरान ग्वारीघाट-बरगी के बीच पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान सुबह किलोमीटर 1199/21जे -1200/1जे पर रेलवे ट्रैक पर एक वेल्ड विफलता (ङ्खद्गद्यस्र स्नह्म्ड्डष्ह्लह्वह्म्द्ग) देख कर तुरंत अपने इंचार्ज पर्यवेक्षक ग्वारीघाट को सूचित किया और साथ ही ट्रैक की सुरक्षा की। तत्पश्चात ट्रैक को सामान्य गति के लिए ठीक किया गया। इस प्रकार श्री शिवचंद्र सेवाराम की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई।
नागपूर रेल मण्डल के ट्रैक मेंटेनर-4/ डोंगरगढ़, श्री टीनु राठौर ने दिनांक 18 दिसम्बर, 2024 को पनियाजोब-बोरतलाव के बीच कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान लगभग 01.10 बजे किलोमीटर 935/35-37 पर सरखेज टंग रेल में फ्रैक्चर देखा और तुरंत बैनर फ्लैग द्वारा ट्रैक की सुरक्षा की और अपने इंचार्ज स्स्श्व/क्क. ङ्खड्ड4/ डोंगरगढ़ को सूचित किया, जिसके उपरांत रेल नवीनीकरण और वेल्डिंग का काम कर के ट्रैक को सामान्य गति के लिए ठीक किया गया। इस प्रकार टीनु राठौर की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई।
नागपूर रेल मण्डल के मेसन-3 / गोंदिया, श्री जीतेन्द्र टेकाम अपने सहायक सहकर्मी (हेल्पर) के साथ दिनांक 10 दिसम्बर, 2024 को दरेकसा में रेलवे क्वार्टर क्रमांक टी/13/3 की मरम्मत के लिए जाते समय अप लूप लाइन मे किलोमीटर 952/01-03 पर एक रेल फ्रैक्चर देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना उप स्टेशन अधीक्षक /दरेकसा को दिया जिसके उपरांत रेल का नवीनीकरण का कार्य पूर्ण कर ट्रैक को सामान्य गति के लिए ठीक किया गया। इस प्रकार जीतेन्द्र टेकाम की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई।
नागपूर रेल मण्डल के ट्रैक मेंटेनर-4/ बालाघाट, अशोक कुमार ने दिनांक 01 दिसम्बर, 2024 को चाभीदार की ड्यूटी करते समय बिरसोला-गोंदिया के बीच किलोमीटर 1003/19-20 जे पर एक वेल्ड विफलता (ङ्खद्गद्यस्र स्नह्म्ड्डष्ह्लह्वह्म्द्ग) देख कर ट्रैक की सुरक्षा की और तुरंत इंचार्ज पर्यवेक्षक बालाघाट को सूचित किया, जिसके उपरांत रेल नवीनीकरण और वेल्डिंग का काम कर के ट्रैक को सामान्य गति के लिए ठीक किया गया। इस प्रकार अशोक कुमार की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई। नागपूर रेल मण्डल के ट्रैक मेंटेनर-3/ डोंगरगढ़, ओमप्रकाश अपने सहकर्मी के साथ ने दिनांक 25 नवम्बर, 2024 को डोंगरगढ़-पनियाजोब के बीच कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान किलोमीटर 927/0 से 929/0 पर एक रेल फ्रैक्चर देखा और तुरंत बैनर फ्लैग द्वारा ट्रैक की सुरक्षा की और इंचार्ज पर्यवेक्षक डोंगरगढ़ को सूचित किया, जिसके उपरांत रेल नवीनीकरण और वेल्डिंग का काम कर के ट्रैक को सामान्य गति के लिए ठीक किया गया। इस प्रकार श्री ओमप्रकाश की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई।
नागपूर रेल मण्डल के ट्रैक मेंटेनर-2 (रूड्डह्लद्ग)/ डोंगरगढ़, सुमित भैयाजी भाईमारे ने दिनांक 24 नवम्बर, 2024 को किलोमीटर 1087/36-38 पर डाउन लाइन पर थ्रू पैकिंग कार्य का पर्यवेक्षण करते समय ट्रेन नंबर-11040 (महाराष्ट्र एक्सप्रेस) के गुजरने के दौरान उन्होंने देखा कि अप लाइन से असामान्य (्रड्ढठ्ठशह्म्द्वड्डद्य) आवाज आ रही है। ट्रेन गुजरने के बाद, उन्होंने ट्रैक की जांच की और पाया कि पॉइंट नं.- 153 क्च की रुड्डठ्ठस्रद्बठ्ठद्द रेल का हेड (लगभग 8 इंच) टूट कर गायब है। इसके उपरांत उन्होने बैनर फ्लैग द्वारा ट्रैक की सुरक्षा की और तुरंत स्स्श्व/क्क. ङ्खड्ड4 / कुमटा और उप स्टेशन अधीक्षक /रेवराल को सूचित किया, जिसके उपरांत रेल नवीनीकरण और वेल्डिंग का काम कर के ट्रैक को सामान्य गति के लिए ठीक किया गया। इस प्रकार सुमित भैयाजी भाईमारे की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई। बिलासपुर रेल मण्डल के ट्रैक मेंटेनर- 2/ पेंड्रा रोड, श्री हरनारायण साहू ने दिनांक 21 नवम्बर, 2024 को चाभीदारी के ड्यूटी के दौरान वेंकटनगर एवं निगौरा स्टेशनों के मध्य किलोमीटर 827/27-29 में एक वेल्ड विफलता (ङ्खद्गद्यस्र स्नह्म्ड्डष्ह्लह्वह्म्द्ग) देख कर ट्रैक की सुरक्षा की और सर्वसंबधित को सूचित किया, जिसके उपरांत रेल नवीनीकरण और वेल्डिंग का काम पूर्ण कर के ट्रैक को सामान्य गति के लिए ठीक किया गया। इस प्रकार श्री हरनारायण साहू के द्वारा सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई।
बिलासपुर रेल मण्डल के ट्रैकमेंटेनर- 4/ करगी रोड, श्री चन्द्रप्रकाश सोनी ने दिनांक 20 नवम्बर, 2024 को पैट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान किलोमीटर नं.-744 / 27-29 अप लाइन मे एक वेल्ड विफलता (ङ्खद्गद्यस्र स्नह्म्ड्डष्ह्लह्वह्म्द्ग) देखा और तत्काल उन्होने संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लाल बत्ती ले कर किलोमीटर 744 /11 कलमीटार के तरफ दौड़े और ट्रैक पर डेटोनेटर लगा कर उस तरफ आती हुई 15160 सारनाथ एक्सप्रेस को लाल बत्ती दिखा कर रोका, जिससे कि एक संभावित रेल दुर्घटना टाला जा सका। तत्पश्चायत, ट्रैक को पुन: ठीक किया गया है। इस प्रकार श्री चन्द्रप्रकाश सोनी के द्वारा सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई। संरक्षा कोटि के कर्मचारी को सम्मानित किए जाने के अवसर पर अपर महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी अन्य विभागाध्यक्ष सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।