सारंगढ़। स्कूली शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के शासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा दसवीं और बारहवीं के बच्चों के बोर्ड परीक्षा परिणाम मे सुधार व उत्कृष्ट प्रदर्शन के उद्देश्य से 20 जनवरी से प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने यह कदम छात्रों की बोर्ड परीक्षा तैयारी को मजबूत बनाने और बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए उठाया है।
प्री बोर्ड परीक्षा का उद्देश्य छात्रों में परीक्षा सकारात्मक और आत्मविश्वास के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए होता है। इसी तारतम्य में 20 जनवरी से जिले के तमाम सरकारीहाई, हायरसेकेण्डरी विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित किया जा रहा है। डीईओ पटेल ने कहा कि प्रीबोर्ड परीक्षा में जिले से हाईस्कूल से 6168 और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों से 4849 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। प्री बोर्ड परीक्षा में बच्चों को जिलास्तर पर विषय विशेषज्ञों के द्वारा तैयार किया गया प्रश्न पत्र दिया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा की पैटर्न पर यह परीक्षा आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि – वे प्री बोर्ड परीक्षा को गंभीरता से संपादित कराए तथा परीक्षा परिणाम उपरांत कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दे ताकि बोर्ड परीक्षाओं में बच्चे बेहतर और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके।