रायगढ़। नगर के प्रतिष्ठित रामगोपाल जगतरामका बांसवाले परिवार के बैंक कालोनी चक्रधरनगर निवासी स्वर्गीय श्याम सुंदर जगतरामका की 83 वर्षीय धर्मपत्नी पुष्पा देवी का कल रात्रि आकस्मिक निधन हो गया, वे प्रशांत व प्रवीण की माताजी थी, नवनीत जगतरामका, प्रबोध, पुनीत, सुबोध, नीरज, सुमित और पंकज की ताई जी थी। पुष्पा देवी धर्मपरायण महिला थी, पूरे परिवार के सभी मांगलिक और अन्य सभी संस्कारों को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने में अहम भूमिका निभाती थी, उनके जाने से जगतरामका परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है, पूरा परिवार शोक मग्न है। उनकी अंतिम यात्रा आज रविवार को साय: 4 चार बजे उनके बैंक कालोनी चक्रधरनगर वाले निवास से निकल के कयाघाट जाएगी।
पुष्पा देवी का निधन
![lochan Gupta](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2023/11/lochan-150x150.jpg)
By
lochan Gupta
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2025/01/PH-6-copy-4.jpg)