रायगढ़। मकर संक्रांति महापर्व के पुनीत अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों में दान पुण्य और पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इसी धार्मिक अवसर पर शहर की सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब प्राइड के सदस्यों ने भी अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल के विशेष मार्गदर्शन मकर संक्रांति महापर्व की खुशी में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
सदस्यों ने किया दान व प्रसाद वितरण
अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल ने बताया कि सर्वप्रथम पूजा – अर्चना करने के पश्चात सदस्यों ने शहर के गौशाला के बाहर लॉयंस शेड के पास समाज के जरुरतमंद लोगों को तिल गुड,खिचड़ी प्रसाद देने के अतिरिक्त उन लोगों को कपड़े व खाने – पीने की सामाग्री का दान लगभग 350 लोगों को किया गया। वहीं इस प्रोग्राम को श्वेता रतेरिया एवं मित्ताली जिन्दल ने आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में स्वेता रतेरिया का बेटा ने भी बढ़चढक़र भाग लिया। व आते – जाते लोगो को रोककर उसने भी खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। श्रीमती आशा बेरीवाल ने कहा कि बच्चों के मन में सेवा संस्कार की भावना व सेवा कार्य के प्रति समर्पण देख सभी सदस्यों को बेहद खुशी हुई और यह हमारे भारत की खूबसूरत परम्परा भी यही है।
इनका रहा योगदान
मकर संक्रांति महापर्व के कार्यक्रम को सफल बनाने में लॉयंस क्लब प्राइड अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल, कार्यक्रम आयोजक श्वेता रतेरिया, मिताली जिंदल, सायना मलिक, मनीषा वर्मा सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।