रायगढ़। कृषि विज्ञान केन्द्र, रायगढ़ द्वारा समिति रायपुर एवं राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण युवाओं हेतु मषरूम उत्पादन का कौशल प्रशिक्षण विगत 11से 16 सितंबर तक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्धघाटन लीड बैंक प्रबंधक डॉ. आर. के. वाजपेयी के आतिथ्य में हुआ। डॉ. आर. के. वाजपेयी ने उद्बोधन में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मशरूम को एक व्यवसाय के रूप में अपनाने की आवश्यकता हैं क्योकि यह कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाला व्यवसाय है। सर्वप्रथम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख इंजी. आर. के. स्वर्णकार ने केन्द्र द्वारा प्रगतिरत कार्यो एवं भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया। कृषि महा. एवं अनु. केन्द्र, रायगढ़ के अधिष्ठाता महोदय डॉ. ए.के. सिंह ने मषरूम उत्पादन एवं उसके व्यवसाय की संभावनाओं के बारे में बताया। इस प्रशिक्षण में रायगढ़ जिले के विभिन्न विकास-खण्ड के 28 ग्रामीण युवक व युवतियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ.मनीषा चौधरी ने चल-चित्र प्रदर्षन, प्रायोगिक विधि से ऑयस्टर मषरूम, पैरा मषरूम उत्पादन विधि की तकनीकी जानकारी दी। श्री के. के. पैकरा वैज्ञानिक द्वारा बटन मषरूम के कम्पोस्टींग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ. एन. सी. बंजारा, वैज्ञानिक द्वारा जहरीले व खाने योग्य मशरूम की पहचान करना बताया गया। डॉ. चंद्रपॉल सिंह सोलंकी वैज्ञानिक द्वारा मशरूम उत्पादन हेतु पैरा उपचार के संबंध में जानकारी दी गई। नीलकमल पटेल (प्रक्षेत्र प्रबंधक) के द्वारा प्रक्षेत्र में स्थित मशरूम उत्पादन इकाई के साथ-साथ फसल उत्पादन, गौषाला इकाई, केचुआ खाद इकाई आदि का भ्रमण कराकर जानकारी दी गई। आषुतोष सिंह कार्यक्रम सहायक (कम्प्यूटर) ने क्राप डॉक्टर व ई-मार्केटिंग से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्षन केन्द्र के मृदा वैज्ञानिक के. डी. मंहत ने की। मशरूम उत्पादक व स्पान उत्पादक कृषक राजेश प्रधान, एक सफल उद्यमी राकेश जायसवाल से साक्षात्कार व प्रक्षेत्र भ्रमण कराया गया। प्रशिक्षण का समापन अंतर्राष्ट्रिय महिला दिवस के दिन अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रायपुर डॉ. एम. पी. ठाकुर के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मशरूम उत्पादन व प्रसंस्करण को महिलाओं के लिऐ स्वरोजगार का अच्छा विकल्प बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम के सफलता में केन्द्र के वैज्ञानिकों सहित विकास दास महंत सुरेश प्रधान, . श्रीमती सुनयना कुरू श्रीमती उषा बरेठ एवं अन्य स्टॉफ का विषेष योगदान रहा।
ग्रामीण युवाओं हेतु मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण सम्पन्न

By
lochan Gupta
