रायगढ़। मुफ्त की बिजली समझ कर अपने आलीशान भवनों को रौशन करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग की विजलेंस टीम ने जरदस्त कार्रवाई करते हुए जहां 11 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी तो वहीं 24 बकायादारों से करीब साढ़े चार लाख रुपए की वसूली की है।
रायगढ़ शहर के जोन-1, 2 में बिजली विभाग की बिजलेंस टीम लगातार जांच पड़ताल कर बकायादारों पर वसूली के लिए कहर बरपा रही है। इसी क्रम में आज मंगलवार को इस टीम ने शहर के अनाथालय कालोनी, रीयापारा, इतवारी बाजार, दरोगापारा, बैकुंठपुर, दानीपारा, शापिंग कांप्लेक्स, विकासनगर, कोतरारोड सहित अन्य और मोहल्लों में छापामार कार्रवाई की। जांच-पड़ताल के दौरान टीम ने उपभोक्ताओं को लंबित राशि का बिल थमाया, जिसमें से अधिकांश उपभोक्ताओं ने बकाया राशि जाम कर दी, तो वहीं कुछ उपभोक्ताओं द्वारा राशि जमा नहीं करने पर उनकी बिजली काट दी गई है, साथ ही विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की गई है। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 34 उपभोक्ता के विरुद्ध बकाया राशि होने के कारण लाईन काटने की कार्रवाई किया गया। जिसमें मौके पर 24 उपभोक्ताओं ने 450334 रुपए का भुगतान किया है और 11 उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि जमा नहीं करने पर उनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135-138 के तहत कार्रवाई की गई है। भुगतान नहीं करने पर आगे भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब तक रायगढ़ संभाग 1 के अंतर्गत 1352 उपभोक्ता से 3.38 करोड़ की वसूली की जा चुकी है। इस डिस्कनेक्शन कार्यवाही में जोन 1और 2 के सहायक यंत्री योगेश मेहर, पंकज पुष्पकार तथा कनिष्ठ यंत्री सुरेश गुप्ता, शिवानी हिडक़ो, संदीप साहु तथा लाइन में कमल उरांव, हुनेश्वर देवांगन शामिल थे।
इनपर हुई कार्रवाई
कार्तिकेश्वर देवांगन, शिव बापोडिया, परमेश्वर लाल साहू, अमिताभ मोड़ा, जुनुबाबा ठेठवार, शिव कुमार पांडेय, बबिता अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुजीत कुमार विश्वास व लक्ष्मीरानी दास शामिल है।
बकायादारों पर गिरी विद्युत विभाग की गाज
11 की कटी बिजली तो24 बकायादारों से वसूले गए साढ़े चार लाख, अब तक 3.38 करोड़ की हो चुकी वसूली
