सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अपनी स्थापना काल के पश्चात पहली बार जिला पंचायत चुनाव संपन्न कराया जायेगा। इससे पहले ढाई साल तक बलौदाबाजार जिला और रायगढ़ जिला के भरोसे जिपं सारंगढ़ चल रही थी। जिला पंचायत सदस्यों की लिस्ट जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर की गरिमामय उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय में आरक्षण निकाला गया, जहां जिला पंचायत से परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान, एडिशनल कलेक्टर श्रवण कुमार टंडन, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, अनिकेत साहू, डॉ वर्षा बंसल के साथ ही साथ सारंगढ़, बरमकेला, बिलाईगढ़ जपं सीईओ के साथ ही साथ हजारों की संख्या में भाजपा, कांग्रेसी और बसपा नेता उपस्थित रहे जिनकी उपस्थिति में जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण हुआ।
विदित हो कि – अनाक्षित वर्ग में से महिला आरक्षण किया गया शेष बचे कुल 7 स्थान अनारक्षित वर्ग के हुए व उक्त 7 स्थानों में 4 पद महिला हेतु लॉट के द्वारा किया गया, शेष 3 स्थान अनारक्षित हुए। क्षेत्र क्रमांक 2024 -25 के लिए जिपं सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सदस्य निर्वाचन क्षेत्र का आरक्षण हुआ निम्नानुसान है जो कि – 1 नं. अनारक्षित महिला, 8 नं. अनारक्षित मुक्त, 2 नं. अनारक्षित मुक्त, 9 नं. अनारक्षित मुक्त, 3 नं. अनारक्षित महिला,10 नं. अनारक्षित महिला, 4 नं. अजजा महिला,11 नं. अजजा मुक्त, 5 नं. अजा महिला,12 नं. ओबीसी महिला, 6 नं.अजा महिला 13 नं. अजा मुक्त, 7 नं. अजा मुक्त,14 नं. अनारक्षित महिला सीट निकाला गया। आरक्षण की प्रक्रिया से पूर्व डीडीसी नेता चाहें भाजपा का हो या कांग्रेस का या फिर बसपा के नेताओं जिनके निर्वाचन क्षेत्र को लेकर किसी के चेहरे उदास थे तो कोई खुलकर मुस्कुरा रहा था। आरक्षण की प्रक्रिया में शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाने में जिला पुलिस की भूमिका विशेष रही।