सारंगढ़। ये है बरमकेला विकास खंड के ग्राम पंचायत बोंदा निवासी दिव्यांग अनीता चौहान जिनके पास इससे पहले आवागमन का कोई साधन नहीं होने के कारण दैनिक रोजमर्रा के कामों से कहीं आने जाने में बहुत मुश्किलें होती थी। उन्हें बहुत थकान महसूस होती थी। कई बार गंतव्य तक पहुंचने के लिए समय भी अधिक लग जाता था, लेकिन अब अनीता को उतनी शारीरिक मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी। अब वे अपनी ट्राइसाइकिल को दौड़ा सकेगी, क्योंकि क्षेत्र के लाडले विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने उन्हें ट्राइसाइकिल प्रदान किया। जैसे ही अनीता ट्राइसाइकिल पाई, वैसे ही उसके चेहरे पर मुस्कान लौट आई। सीमा अस्थि बाधित दिव्यांग है। मंत्री जी के विशेष पहल पर समाज कल्याण विभाग की दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरण प्रदाय योजना से अनीता चौहान को ट्रायसायकल प्रदाय कर लाभान्वित किया गया। अब अनीता को अपने दैनिक रोजमर्रा के कामों में भी काफी सुविधा होगी। विगत दिनों सरिया अंचल के ग्राम पंचायत बोंदा में आयोजित सांस्कृतिक मंच के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने समाज कल्याण विभाग के 2 दिव्यांगजनों को बाधारहित आवागमन हेतु ट्राइसाइकिल, श्रवण बाधित एक दिव्यांग को श्रवण यंत्र का वितरण किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं के लाभार्थी 21 वरिष्ठजनो का शॉल श्रीफल भेंट कर, उनका आत्मीय सम्मान किया।
इस अवसर पर विजय अग्रवाल पूर्व विधायक रायगढ़, डॉ. जवाहर नायक पूर्व विधायक, प्रदेश भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही, कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य, अजय नायक जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती विलास सारथी जिला पंचायत सदस्य, सुकदेव दुआन, जनपद सदस्य, श्रीमती दीपमाला जांगड़े, जनपद सदस्य, कैलाश पण्डा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा, प्रदीप सतपथी, मण्डल अध्यक्ष सरिया,राधामोहन पाणिग्राही, महामंत्री, चुड़ामणी पटेल महामंत्री, गजपति डनसेना, नौघटा सरपंच, मुरारी नायक, बार जनपद सीईओ अजय पटेल, अतिरिक्त सीईओ चक्रधर नायक, समाज शिक्षा संगठक जयराम पटेल, हबिलाल चौधरी, करारोपण अधिकारी, श्रीमती सीताबाई सिदार, सरपंच बोन्दा, सुनील तिवारी, सचिव ग्राम पंचायत बोन्दा, तकनीकी सहायक जय महंत सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि और ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया वरिष्ठजनों का सम्मान
अब अपने हाथों से ट्राइसाइकिल दौड़ाएगी अनीता, चेहरे पर आई मुस्कान
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2025/01/vitta.jpg)