रायगढ़। शहर से जुड़े ग्राम कुसमुरा में स्थित अभिमन डी.एड कॉलेज कुसमुरा में सोमवार को छत्तीसगढ़ी व्यंजन पाक कला एवं आरेगामी कौशल विकास प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम की डी. एल एड प्रभारी सुश्री भारती स्वाईं ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस सुधीर जैन एवं उनकी अर्द्धागिंनी श्रीमती रश्मि जैन लॉयंस क्लब के समस्त पदाधिकारी श्रीमती अनिता कपूर, श्रीमती अंजू बंसल एवं महाविद्यालय के प्राचार्या अनुषा कातोरे मैम सहायक प्राध्यापिका श्रीमती रीना सरकार की विशेष उपस्थिति में बेहद खुशनुमा माहौल में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक
वहीं कार्यक्रम के अन्तर्गत डी.एल.एड प्रथम वर्ष के छात्रध्यापक और छात्रा ध्यापिकाओं द्वारा छत्तीसगढ़ व्यंजनों के प्रस्तुति की गई जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के संस्कृति और परंपरा की अनूठी छाप देखने को मिली। सभी ग्रुप के द्वारा झोपड़ी बनाकर छत्तीसगढ़ी परिधान पहनकर छत्तीसगढ़ के 36 व्यंजनों का स्वाद सभी को परोसा गया।
डी.एल. एड प्रथम वर्ष के छात्राध्यापक और छात्राध्यापिकाओं के द्वारा आरेगामी कौशल विकास प्रदर्शनी की प्रस्तुति की गई जिसमें मिट्टी के खिलौने, जुट से बनी वस्तुएं, कढ़ाई बुनाई, योग संबंधी मॉडल,कंप्यूटर संबंधित मॉडल, कबाड़ से जुगाड, मोजे से बनी गुडिय़ा, कागज से बने मुखौटे एवं विभिन्न प्रकार के शिक्षण सहायक सामग्रियों की प्रस्तुति की गई। मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को संबोधित कर सभी की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन के साथ शुभाशीष दिए।
वहीं अभिमन डी.एड कॉलेज कुसमुरा में संस्था के संचालक अरुण कातोरे एवं प्राचार्या श्रीमती अनुषा कातोरे के मार्गदर्शन में पूरे वर्ष भर विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। जिसके द्वारा एक भावी, सफल, अच्छे गुणवान और कौशलवान शिक्षक का निर्माण हो सके। वहीं उक्त कार्यक्रम की उपस्थिति सभी लोगों ने सराहना की।
अभिमन डी.एड कॉलेज में छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं कौशल विकास प्रदर्शनी का शानदार आयोजन
छत्तीसगढ़ी संस्कृति की बिखरी खूबसूरत इंद्रधनुषीय छटाएं
