रायगढ़. शहर के ढिमरापुर रोड स्थित मुरारी द किचन होटल में शनिवार को देर रात अचानक आग लग गई, इस दौरान जब आग पूरी तरह से फैल गया, तब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली, इससे घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को देते तक आग भयावह रूप घारण कर लिया था। जिससे उस होटल से लगे एक और दुकान भी उसके चपेट में आ गया। ऐसे रविवार को सुबह करीब सात बजे आग पर काबू पाया जा सका।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ढिमरापुर रोड में मुरारी द किचन होटल स्थित है। जिससे होटल के कर्मचारी शनिवार को रात करीब 10 बजे दुकान को बंद कर अपने-अपने घर चले गए, ऐसे में रात करीब दो बजे होटल के अंदर शार्ट सर्किट से आग लग गई। हालांकि दुकान बंद होने के कारण पहले आग की जानकारी नहीं मिली, लेकिन जब आग पूरी तरह से फैल गया और आग की लपटे जब बाहर निकलने लगी तब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली। ऐसे में स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया, जिससे पुलिस बल मौके पर पहुंचते ही फायर बिग्रेड को सूचित किया, जिससे अलग-अलग कंपनियों की पांच फायर बिग्रेड गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया, लेकिन आग इतना भयावह था कि पानी की बौछार पडऩे के बादभी आग शांत होने कानाम नहीं ले रहा था। ऐसे में कड़ी मशक्त के बाद रविवार को सुबह करीब 7 बजे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही आग की चपेट में आने से जब सिलेंडर फटने की आवाज आने लगी तो आसपास के लोगों में हडक़ंप की स्थिति बन गई थी, लेकिन जिंदल, एनटीपीसी लारा और नगर निगम से फायर ब्रिगेड की पांच गाडिय़ों द्वारा लगातार पानी की बौछार मारने से करीब पांच घंटा बाद आग पर काबू पाया जा सका।
एसी-फ्रीज सहित अन्य सामान जलकर खाक
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि जब आगी दुकान में पूरी तरह से फैल गई तब एक-एक कर गैस सिलेंडर फटने लगा था। जिससे आग और तेज हो गया, ऐसे में होटल में लगे एसी, फ्रीज, कूलर सहित मिठाई व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही होटल के से लगे एनएस डेकोर नामक दुकान भी आग की चपेट में आ गया, जिससे उस दुकान का भी लाखों का सामान जल गया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, लेकिन देर शाम तक यह क्लिीयर नहीं हो पाया था कि कितने का सामान जला है। ऐसे में आकलन होने पर भारी-भरकम नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। मुरारी द किचन के संचालक ने बताया कि रात करीब साढ़े 3 बजे के आसपास आग लगी थी गार्ड के द्वारा आगजनी की सूचना मिली जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों ने पहले ही दमकल को घटना से अवगत करा दिया था। आगजनी में नुकसान का आकलन करने के बाद ही कितना का नुकसान किया है पता चल सकेगा।
मुरारी द किचन सहित दो दुकानें में लगी भीषण आग
लाखों की सामान जलकर हुआ खाक, पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू
