रायगढ़. मवेशी तस्करी के पुराने मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिसने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में 6 मवेशी और एक महिंद्रा पिकअप वाहन पहले जब्त किया जा चुका है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत 22 अक्टूबर 2024 को मुस्तकिम खान पिता शमीम खान (32 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 2 घरघोड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 20 अक्टूबर की रात वह अपने साथी भरत निराला और सोनू खान के साथ घरघोड़ा-धरमजयगढ़ मार्ग के कंचनपुर तिराहे पर था। इस दौरान उसने देखा कि एक महिंद्रा पिकअप वाहन (क्रमांक सीजी-13 एडी 6314) में मवेशियों को भरकर रायगढ़ से पत्थलगांव की ओर ले जाया जा रहा था। इस दौरान पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया तो चालक वाहन को तेजी से भगाते हुए बरघाट एसईसीएल कॉलोनी के पास पुल के नीचे छोडकऱ फरार हो गया। वाहन में 6 मवेशी रस्सियों से बंधे हुए थे। जिससे घरघोड़ा पुलिस ने मुस्तकिम खान की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। साथ ही पुलिस ने मौके से 6 मवेशी और महिंद्रा पिकअप वाहन को जप्त कर मवेशियों को सुपुर्दनामा में सुरक्षित रखा गया था। इस दौरान पुलिस विवेचना के दौरान आरोपी खिलेश्वर दास बैरागी पिता ध्रुवदास बैरागी (21 वर्ष) निवासी कोड़ातराई गोहडीडीपा थाना जूटमिल की तलाश की जा रही थी जो घटना के बाद से फरार था। ऐसे में रविवार को मुखबिर से सूचना मिली जिससे पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके पास पीकअप वाहन की चाबी जब्त कर न्यायिक रिमांउ पर भेज दिया गया है।
मवेशी तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार
