खरसिया। पानी सप्लाई यूं तो गर्मियों में अक्सर बाधित होती है, परंतु गर्मियों के साथ नगर सरकार के इस कार्यकाल ने ठंड के दिनों में भी नगर वासियों को प्यासा रहने को मजबूर कर दिया।
ऐसा नहीं कि पानी की जरूरत गर्मियों में ही होती हो, हां! गर्मियों में अधिक होती है, परंतु ठंड के दिनों में भी नहाने के लिए, खाना बनाने के लिए और पीने के लिए पानी की जरूरत तो प्रत्येक परिवार को होती है। परंतु इन परेशानियों से ऊपर उठकर नगर सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम तीन दिनों तक पूरे नगर को प्यासा रहने मजबूर कर दिया। बताना लाजिमी होगा कि करीब 10 दिनों से शाम के वक्त पानी सप्लाई नहीं हो रही थी। वहीं गुरुवार शुक्रवार और शनिवार को दोनों वक्त पानी सप्लाई बाधित रही। बताया जा रहा है कि जहां से पानी सप्लाई होता है, उस मोटर का फाउंडेशन टूट चुका है। ऐसे में कहा तो जा रहा है कि रविवार को पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी, परंतु यह कहना कठिन है कि यह मुमकिन भी हो पाएगा या नहीं!