रायगढ़। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा, की इकाई अघोर आश्रम-घोघरी रोड डभरा जिला सक्ती में 05 जनवरी रविवार को 14 वे नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। इस नि:शुल्क वृहद शिविर में मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रबंधन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। भव्य पांडाल में अलग अलग रोगों के लिए पृथक कक्ष बनाए गए है। महिला एवं पुरुष मरीजों के पंजीयन के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। भव्य पांडाल में मरीजों के लिए पेय जल की समुचित व्यवस्था का अलावा महिला पुरुषों के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था भी की गई है। शिविर में पैथालोजी की सुविधा भी मौजूद रहेगी।आवश्यकता पडऩे पर मरीजों के लिए यह सुविधा भी नि:शुल्क मुहैया कराई जाएगी। दवा वितरण के लिए भी दवा प्रतिनिधियों की एक टीम मौजूद रहेगी जो विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लिखी गई दवाओं का नि:शुल्क वितरण करेगी। शिविर में आने वाले मरीजों का प्रात: 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक पंजीयन होगा। उनकी जांच प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक होगी। यह बताना लाजमी होगा कि पिछले दो दशक से बाबा प्रियदर्शी राम जी के कुशल निर्देशन में अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में ग्रामीण अंचल में मानव कल्याण गतिविधियां निरंतर जारी है। आश्रम का उद्देश्य ग्रामीण अंचल में जीवन की मूलभूत आवश्यकता चिकित्सीय सहायता मुहैया करने में मददगार भूमिका का निर्वहन करना है।