रायगढ़। ट्रेलर वाहन से बैटरी चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को कल कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की गई बैटरी बरामद किया गया। घटना 20 जुलाई 2023 की है, जब ट्रेलर वाहन (सीजी 13 एल 1484) का चालक वाहन खराब होने के बाद खाना खाने के लिए डीपापारा उर्दना क्षेत्र में रुका था। वापस लौटने पर उसने तीन व्यक्तियों को बैटरी चुराते हुए देखा।
आरोपी स्कूटी से भागने की कोशिश में वाहन वहीं छोडक़र फरार हो गए थे। चालक की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 और 427 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना में उपयोग की गई स्कूटी (सीजी 13-यूसी-5211) की पहचान के बाद उसके मालिक से पूछताछ में स्कूटी का उपयोग रजनीश चैहान नामक युवक द्वारा किए जाने की जानकारी मिली।
कोतवाली टीआई सुखनंदन पटेल के हमराह प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू द्वारा आरोपी रजनीश चैहान (30 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने अपने साथियों टिकेश्वर चैहान और भूपेंद्र साहू के साथ बैटरी चोरी करना स्वीकार किया। रजनीश की निशानदेही पर चोरी की गई बैटरी को बरामद कर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य दो आरोपी टिकेश्वर चैहान और भूपेंद्र साहू फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपी रजनीश चैहान, पिता बुधपाल सिंह चैहान, उम्र 30 वर्ष, निवासी मेरीन ड्राइव, मणिकंचन के पीछे, पंजरी प्लांट, रायगढ़ को कल गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ट्रेलर से बैटरी चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
