रायगढ़। मामूली विवाद में कहासुनी होने पर एक शख्स ने नाराज होकर दूसरे युवक के पेट में चाकू मार दिया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर होने पर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के बजरंगपारा निवासी रूबी सारथी (29 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताई बीती रात उसने अपने मोहल्ले के ही युवक सोनू चौहान को घर सामान लेने के भेजी थी, उसी समय मिटठुमुडा मोहल्ला निवसी लोकेश चौहान आया और सोनू चौहान और लोकेश चौहान के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो हुआ और फिर यह विवाद इतना बढ़ गया कि लोकेश चौहान ने तैस में आकर अपने पास रखे चाकू को सोनू चौहान पेट के बाईं तरफ हमला कर दिया। साथ ही जब लोकेश ने जब चाकू को खींचा तो सोनू के पेट में ही टूट गया। ऐसे में चाकू के हमले से घायल सोनू जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। जिसे मोहल्लेवासियों ने देखा तो इसकी सूचना उसके परिजनों को देते हुए उसे उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर उपचार के बाद उसकी स्थिति लगातार बिगडऩे लगी थी, इससे डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया, जिसके बाद मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने उसे तत्काल उपचार करते हुए चाकू को निकला और उसे गंभीर हालत में आईसीयू में रखा गया है। वहीं बताया जा रहा है कि अभी भी उसकी हालत नाजूक बनी हुई है। बहरहाल महिला की रिपोर्ट पर जुटमिल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।
पैसे को लेकर हुआ था विवाद
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि लोकेश व सोनू दोनों एक ही मोहल्ले के हैं। ऐसे में कल जब सोनू अपने घर से निकला था, तभी लोकेश उसे रास्ते में मिल गया और उससे शराब पीने के लिए रुपए की मांग करने लगा, जब सोनू ने रुपए देने से मना किया तो उसने अपने पास रखे धारदार हथियार से हमला कर दिया।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी लगातार तलाश की जा रही है। बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मोहन भारद्वाज, टीआई, जूटमिल,
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक ने चाकू घोपा
पेट में घुसे चाकू के साथ अस्पताल पहुंचा पीडि़त, बाल-बाल बची जान
