रायगढ़। शहर से लगे लोहरसिंह गांव के खेत में सामवार को सुबह एक एक महिला की अर्धनग्न लाश मिली है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अस्पताल भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहरसिंह गांव के खेत में सोमवार की सुबह एक अज्ञात महिला की अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुसौर पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू किया, ऐसे में पुलिस का कहना है कि महिला की मौत करीब दो दिन पहले हुई है, जिससे मौके पर फारेंसिक टीम को बुलाई गई। जिससे टीम द्वारा भी जांच की गई तो प्रथम दृष्टया सामान्य मौत होना बताया गया। साथ ही पुलिस के अनुसार मृत महिला की उम्र करीब 30 से 32 साल के आसपास बताई जा रही है। ऐसे में पुलिस ने महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के गांव के ग्रामीणों से पूछताछ किया तो पता चला कि विगत सप्ताहभर से उक्त महिला विक्षिप्त हालत में घुम रही थी और भीख मांगर कर जीवन यापन करती थी। ऐसे में पुलिस ने उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए परिजनों की तलाश में जुट गई है।
क्या कहती है पुलिस
इस संंबंध में जब पुसौर थाना प्रभारी रोहित बंजारे से बात की गई तो उनका कहना था कि फारेंसिक टीम द्वारा जांच में प्रथम दृष्टया सामान्य मौत होना बताया गया है, हालंाकि अब दो दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। ऐसे में अभी उसके परिजनों की पतासाजी की जा रही है, ताकि उसके बारे में सही जानकारी मिल सके।
खेत में महिला की मिली अर्धनग्न लाश, पुलिस ने शुरू की जांच
