धरमजयगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिसरिंगा के आश्रित गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर वृद्ध महिला पर ईंट से हमले का मामला सामने आया है। इस घटना में महिला को चोटें आईं हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस केस की शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर प्रार्थिया ने पुलिस को बताया है कि ग्राम बाम्हनबहरी सिसरिंगा की रहनें वाली हूं, घर गृहस्थी का काम करती हूं। ग्राम बम्हनबहरी सिसरिंगा में जमीन हैं। हमारें जमीन से लगा हुआ शासकीय भूमि हैं जिसे हमारे परिवार द्वारा पूर्वज से शासकीय भूमि पर कब्जा कर कमाते खाते आ रहे हैं। उक्त भूमि को गांव के रूपन साय द्वारा हमारा जमीन हैं कहकर विवाद करते रहते हैं। बीते दिनांक 28 दिसंबर को गांव के रूपन साय ने हमारी कब्जा किये हुये भूमि का नाप कराने हल्का पटवारी को बुलाया। तब मैं व मेरी मां और अन्य परिजनों सहित अन्य महिलाओं के साथ शाम को देखने गये थे। इस दौरान विवाद होने पर तीनों एक राय होकर मेरी मां को वहीं पर पडी हुई ईंट से मारा, जिसके बाद तीनों वहां से भाग गये।