रायगढ़। विगत दिनों एक ही बाइक में सवार होकर चाचा-भतीजा मालखरौदा गए थे, जहां से वापस लौटते समय रात में किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को ठोकर मार दिया, जिससे दोनों बाइक समेत झाडिय़ों में गिर गए थे, इससे एक की मौत हो गई तो दूसरा अचेत था, दो दिन बाद शव से बदबू आने पर मामले का खुलासा हुआ। इससे पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम औरदा निवासी हरीमन यादव पिता स्व. कार्तिक राम यादव (59 वर्ष) मालखरौदा के किसी व्यक्ति के अंडर में ईट बनाने का काम करता था। ऐसे में विगत 21 दिसंबर को सुबह अपने भर्तीजा राजेंद्र यादव के साथ बाइक में बैठकर मालखरौदा पैसा लेने के लिए गया था, जहां शाम को दोनों अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान रात करीब 9 बजे के आसपास ग्राम बंदोरा के पास पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, इससे बाइक समेत चाचा-भतीजा सडक़ किनारे झाडिय़ों में चले गए, इससे राजेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं हरीमन यादव गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण बेहोश हो गया था। साथ ही रात होने के कारण किसी को पता नहीं चला कि हादसा हुआ है। ऐसे मेंं जब दो दिन बित गया तब राजेंद्र के शव से बदबू आने लगी, इससे आसपास के लोगों नें जाकर देखा तो दोनों झाडिय़ों में पड़े थे। जिससे घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया, इससे पुलिस ने मृतक राजेंद्र के शव को स्थानीय अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए हरिमन को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस ने शिनाख्त के लिए दोनों की फोटो सोशल मीडिया में वायरल किया तब जाकर परिजनों को पता चला। जिससे परिजन मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे। वहीं उपचार के दौरान शुक्रवार रात में हरिमन की मौत हो गई है। इससे चक्रधरनगर पुलिस ने शनिवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में मृतक हरिराम के परिजनों ने बताया कि दोनों ईट व्यवसायी से पैसे लेने के लिए निकले थे, लेकिन जब रात तक वापस नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू किया गया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला, ऐसे में जब दो दिन बाद पुलिस द्वारा इन दोनों की फोटो वायरल किया गया तो राजेंद्र का शव फुल जाने के कारण पहचान नहीं हो सकी, लेकिन हरिमन बेहोश पड़ा था, जिससे उसकी पहचान हो गई। साथ ही परिजनों ने बताया कि उनको यह भी पता नहीं है कि जहां पैसे लेने गए थे, वहां से उनको पैसा मिला भी था या नहीं, क्योंकि अभी तक इस संंबंध में उनको कोई जानकारी नहीं मिली है।