रायगढ़। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने गत दिवस जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में समीक्षा बैठक लेते हुए पीएम आवास योजना के कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने सभी जनपद पंचायत के सीईओ को नियमित मानिटरिंग करने और कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित मैदानी अमले पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे। उक्त निर्देश के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायगढ़ श्री राजेश साहू ने ग्राम पंचायत कांशीचुआं में फिल्ड पर जाकर स्वीकृत सभी आवासों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अप्रारंभ आवास को 2 दिवस तक प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने डोर टू डोर हितग्राही के घर जाकर समझाइश भी दी। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ ने योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सचिव/ जीआरएस/ आवास मित्र को निर्देशित किया कि वे योजना के लाभार्थियों को समय पर और पारदर्शी तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। अपूर्ण आवास को अविलंब पूरा कराने के लिए उन्होंने सचिव/ग्राम रोजगार सहायक/आवास मित्र को लगातार आवास निरीक्षण करने और प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।